Menu Close

हिंदुओ, स्वयंमें धर्मबंधुत्व जगाएं ! – श्री. आनंदशंकर पंड्या, उपाध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद

अश्विन शुक्ल १०, कलियुग वर्ष ५११५

१. अन्य धर्मियोंकी धार्मिक संस्थाओंके पास सहस्रों कोटि रुपए होते हैं, किंतु हिंदू संस्थाओंके पास ५० कोटि रुपए भी न होना, हिंदू व्यापारियों हेतु लज्जास्पद है !

भामाशाह यदि महाराणा प्रतापको धन न देते, तो आज संपूर्ण राजस्थान मुसलमान राज्य हो जाता । आज धनके अभावसे हिंदू संस्था कार्य नहीं कर सकतीं । धन तो केवल व्यापारी ही दे सकते हैं । यदि धनके अभावसे हिंदू समाज नष्ट हुआ, तो सर्वप्रथम व्यापारियोंपर ही संकट आएगा । इसका सारा दोष व्यापारियोंको ही लगेगा । अन्य धर्मियोंकी धार्मिक संस्थाओंके पास सहस्रों कोटि रुपयोंका धन है; किंतु हिंदू संस्थाओंके पास ५० कोटि रुपए भी नहीं है । यह बात व्यापारियों हेतु लज्जास्पद है ।

२. भारतको पवित्र हिंदू राष्ट्र न बनाकर अपवित्र, अधार्मिक एवं चरित्रहीन धर्मनिरपेक्ष धर्मशाला बनानेवाले स्वार्थी धर्मनिरपेक्ष शासनकर्ता !

कुछ स्वार्थी धर्मनिरपेक्ष नेताओंने अपने राजकीय स्वार्थ हेतु ९० कोटि हिंदुओंका विश्वासघात कर इस देशको पवित्र हिंदू राष्ट्र न बनाकर एक अपवित्र, अधार्मिक तथा चरित्रहीन धर्मनिरपेक्ष धर्मशाला बनाई है । आज बहुसंख्यक हिंदुओंको दूसरी श्रेणीकी नागरिकताका स्थान प्राप्त हो रहा है । हिंदुओंका विश्वकल्याणकारी धर्म आज देशका प्रमुख धर्म नहीं है । हिंदुओंपर इतना अन्याय क्यों हो रहा है ?

३. कश्मीरके मुख्यमंत्री एक धर्मांध होनेके कारण वहां ३५ सहस्त्र हिंदुओंकी हत्या होनेपर भी ना तो उस घटनाका अन्वेषण किया गया और ना ही निषेध !

कश्मीरमें हिंदुओंपर भयानक अत्याचार किए गए; किंतु ‘युनाइटेड नेशन्स’ने कश्मीरी शरणार्थियोंकी किसी भी प्रकारसे सहायता नहीं की, अथवा उन अत्याचारोंका निषेध भी नहीं किया । कश्मीरमें ३५ सहस्र हिंदुओंकी हत्या की गई । उस घटनाका कोई भी अन्वेषण नहीं किया गया; क्योंकि वहांके मुख्यमंत्री एक धर्मांध थे ।

४. कश्मीरी हिंदुओंको विस्थापित होकर तंबूमें भिखारियों जैसा जीवन व्यतीत करना पड रहा है, ऐसी स्थितिमें एक भी उद्योगपतिद्वारा उनकी सहायता न करना लज्जास्पद है !

कश्मीरमें निःशस्त्र हिंदुओंपर आतंकवादियों द्वारा भयानक अत्याचार किए गए । उनकी आंखें निकाली गर्इं, हाथ पांव काट दिए गए, महिलाओंको तलवारसे चीर दिया गया; (संदर्भ : दैनिक इंडियन एक्सप्रेस, १७.९.१९९०); परिणामस्वरूप लगभग ४ लाख हिंदू कश्मीर छोडकर जम्मू तथा अन्य शहरोंमें फटे तंबुओंमें भिखारियों जैसा जीवन यापन कर रहे हैं; किंतु उन्हें किसी भी हिंदू उद्योगपतिने सहायता नहीं की । आत्मकेंद्रित वृत्तिसे पीडित निर्लज्ज हिंदू यहां भी मौन बैठे रहे ।

५. हिंदुओंको धर्मांधोंसे धर्मबंधुत्व सीखना आवश्यक !

पूरे विश्वमें कहीं भी १० मुसलमान मारे जाएं, तो संपूर्ण विश्वके मुसलमान चिल्लाना आरंभ करते हैं; क्योंकि उनमें धर्मबंधुत्व होता है । हिंदुओंको यह उनसे सीखना चाहिए । मां प्रथम रोते बच्चेको ही पहले दूध पिलाती है, इस न्यायसे लोकराज्यमें (लोकशाहीत) जो अपने अधिकारोंकी रक्षा हेतु समय आनेपर विरोध प्रकट करते हैं, उनके ही अधिकार सुरक्षित रहते हैं ।

– श्री. आनंदशंकर पंड्या, उपाध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *