Menu Close

प्रत्येक हिंदुको अधिवेशनका अनुभव करने हेतु दिव्यदृष्टि प्रदान करनेवाला पृष्ठ !

आषाढ कृ १, कलियुग वर्ष ५११४

 

हिंदु जनजागृति समितिके जालस्थानपर ‘अखिल भारतीय हिंदु अधिवेशनकी अद्यतन जानकारी देनेवाले  पृष्ठका अनावरण


 

पनवेल, ५ जून (वृत्तसंस्था) -हिंदु जनजागृति समितिकी ओरसे गोवामें १० जूनसे अखिल भारतीय हिंदु अधिवेशन हो रहा है । पनवेलस्थित सनातन संस्थाके आश्रममें समितिके जालस्थानपर निर्मित www.hindujagruti.org/summit इस पृष्ठका पू. राजेंद्र शिंदेके करकमलोंद्वारा पूजन कर उद्घाटन किया गया । सनातनके संत पू.राजेंद्र शिंदेने अधिवेशनके संदर्भमें अपने मत व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदु राष्ट्रकी निर्मितिमें एक अभूतपूर्व घटनाके रुपमें यह अधिवेशन ध्यानमें रखा जाएगा । इस अधिवेशनमें सहभागी होनेके लिए पूरे विश्वके हिंदु उत्सुक हैं । हिंदु जनजागृति समितिद्वारा उसके जालस्थानपर निर्मित इस पृष्ठद्वारा अधिवेशनके संदर्भमें अद्यतन जानकारी प्राप्त होनेवाली है । साथ ही अधिवेशनके स्वर्णिम क्षणोंका साक्ष्य होनेका तथा कार्यमें सहभागी होनेका स्वर्णिम अवसर सभी हिंदुओंको प्राप्त हुआ है । यह पृष्ठ एक प्रकारसे प्रत्येक हिंदुको अधिवेशनका अनुभव करने हेतु दिव्य दृष्टि देनेवाला सिद्ध होगा ।

www.hindujagruti.org/summit

हिंदु अधिवेशन : देखें, अनुभव करें एवं सहभागी हो जाएं ।

हिंदुओ, इस अधिवेशनमें आपको यदि प्रत्यक्षमें सहभागी होना असंभव हो रहा हो, तो भी आपको घर बैठे अधिवेशनकी जानकारी प्राप्त हो सकती है । आप इस अधिवेशनकी गतिविधियोंके संदर्भमें जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । जालस्थानपर देख सकते हैं एवं इंटरनेटके प्रसारकार्यमें सहभागी होकर धर्माभिमानी हिंदुओंतक कार्य पहुंचाकर उन्हें समितिके कार्यमें सहभागी करा सकते हैं । इसके लिए आपको केवल इतना ही करना है…

१. हिंदु जनजागृति समितिके जालस्थानपर आगे दिए विशेष पृष्ठको भेंट दें : www.hindujagruti.org/summit

२. फेसबूक एवं ट्विटर इन सामाजिक जालस्थानोंपर अधिवेशनका घटनाक्रम, वक्ताओंके भाषण, छायाचित्र प्रकाशित किए जानेवाले हैं । ये घटनाएं आप भी समस्त हिंदुओंतक पहुंचाए ।

 





जिन्हें इस अधिवेशनके जालस्थानके प्रसारकार्यमें, सामाजिक जालस्थान तथा इ-मेलके माध्यमसे सहभागी होनेकी इच्छा है, वे [email protected]  इस इ-मेल पतेपर संपर्क करें ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *