Menu Close

ठाणेमें हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे नायब तहसीलदारको आवेदन

अश्विन शुक्ल १३, कलियुग वर्ष ५११५

चित्रांकित पटाखोंके माध्यमसे होनेवाली विडंबना रोकने हेतु मुहीम

ठाणे : पटाखोंपर देवता तथा राष्ट्रपुरुषोंके चित्र छपवानेसे होनेवाली विडंबना रोकने हेतु, हाल ही में ठाणे नायब तहसीलदार तथा गृहशाखा श्री. बढेको इस विषयका आवेदन दिया गया । पटाखोंके वेष्टनोंपर देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके चित्र छपवानेसे होनेवाली विडंबना रोकने हेतु हिंदू जनजागृति समिति ७ वर्ष पूर्वसे वैध पद्धतिसे मुहीम चला रही है ।

दिवाली तथा दूसरे त्यौहारोंपर खुशियां मनाने हेतु फोडे जानेवाले पटाखोंपर श्री लक्ष्मी, श्रीकृष्ण, श्रीविष्णु आदि देवताओंके साथ नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे राष्ट्रपुरुषोंके चित्र छपवाए जाते हैं । हाटमें अनेक स्थानोंपर ऐसे पटाखोंका ‘लक्ष्मीबार’, ‘कृष्णबार’, ‘विष्णुबार’ आदि नामोंसे विक्रय हो रहा है । ऐसे पटाखे फोडनेपर देवता तथा राष्ट्रपुरुषोंके चिथडे उडकर दूर-दूरतक फैल जाते हैं ।

इससे राष्ट्रपुरुष तथा देवताओंकीविडंबना होकर कोट्यावधि हिंदू तथा भारतीय जनताकी धार्मिक तथा राष्ट्रीय भावनाओंको आघात पहुंचता है । आवेदन देते हुए हिंदू जनजागृति समितिके श्री. प्रताप पंडित, सनातन संस्थाकी श्रीमती जयश्री दहिसरकर, अधिवक्ता (श्रीमती) वर्षा पालवेतथा श्रीमती वैशाली सामंत उपस्थित थीं ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *