हिंदु जनजागृति समितिका विरोध
समितिकी ओरसे चित्रपट परिनिरीक्षण मंडलको ज्ञापन
मुंबई (महाराष्ट्र), १० जुलाई (समाचार) – ‘रिलायन्स एंटरटेन्मेंट’ और ‘मारुति इंटरनॅशनल’ निर्मित ‘डबल धमाल’ नामक हिंदी चित्रपटमें हिंदु देवी-देवताओंका अपमान किया गया है । इस चित्रपटमें प्रभु श्रीराम, माता सीता तथा हनुमानजीको अपमानित करनेवाले संवाद डाले गए हैं । अतएवं हिंदुओंद्वारा विरोध व्यक्त किया गया है । हिंदु जनजागृति समितिने इस अपमानके लिए धिक्कार प्रदर्शित किया है । इस धिक्कारके विषयकी सूचना चित्रपटके वितरकोंने चित्रपट दिग्दर्शक और अन्य संबंधित व्यक्तिओंको देनेके लिए अनुमति दी है । समितिकी ओरसे केंद्रीय चित्रपट परिनिरीक्षण मंडलको ज्ञापन भी दिया गया है । (हिंदुओ, आपके श्रद्धास्थानोंका अपमान होनपर उसके विरुद्ध हिंदु जनजागृति समितिद्वारा वैधानिक मार्गसे किए जा रहे कार्यमें धर्मकर्तव्य समझकर सहभागी हों ! – संपादक)
हिंदु जनजागृति समितिके श्री. सतीश कोचरेकरने इस चित्रपटके द्वारा हुए अपमानके विषयमें ‘रिलायन्स एंटरटेन्मेंट’के प्रमुख वितरक सागर पाटीलके साथ संपर्क किया । इस अपमानके बारेमें बतानेपर पाटीलने कह दिया कि, ‘‘चित्रपटका कौनसा हिस्सा हटाया जाएगा, मैं इसके संदर्भमें कोई निर्णय नहीं ले सकता । आज रविवार होनेके कारण इस संदर्भमें निर्णय लेनेवालोंका संपर्क आज नहीं हो सकता ।’’ उसपर श्री. कोचरेकरने समझाया, ‘‘प्रतिदिन सहस्रों लोग यह चित्रपट देख रहे हैं ।
हिंदुओंकी धार्मिक भावनाएं पैरोंतले कुचली जा रही हैं, आपने इसी प्रकारसे अन्य पंथियोंकी धार्मिक भावनाओंका अपमान किया होता क्या ? यदि ऐसा किया होता, तो उन्होंने आजतक यह चित्रपट चित्रपटगृहोंमें चलने दिया होता क्या ? आप भी उन्हें यही कारण बताते जो हमें बता रहे हैं ?’’ इसपर पाटीलने कहा कि ‘‘चित्रपटके दिग्दर्शक इंद्रकुमार और
अन्य निर्माताओंको त्वरित सूचित कर यह अनादर हटानेके लिए कहता हूं’’ । समितिके मुंबई, ठाणा और रायगड जनपदके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकरने केंद्रीय परिनिरीक्षण मंडलको फॅक्सद्वारा ज्ञापन पंजीकृत किया है । इस ज्ञापनके माध्यमसे मांग की गई है कि इसमें किया गया अपमान रहित चित्रपट दिखाया जाए ।
इस चित्रपटमें अभिनेता सतीश कौशिकने गुंडेकी भूमिका निभाई है । इसमें दिखाया गया है कि वह भगवे वस्त्र पहनकर प्रवचन ले रहा है । उसके गलेमें पहनाई गई रुद्राक्षकी माला और उसका सारा पहनावा देखकर हिंदु संतोंके और अध्यात्मके विषयमें दर्शकोंके मनमें विद्यमान आदर समाप्त हो सकता है ।
सतीश कौशिक : श्रीराम कहे, तो रामायणके सोलो हीरो पहलेइच ‘डील’में १४ साल तडीपार हो गए, बोलो । कंपनीके वास्ते सीतामाता भी साथ गए ली । उधर हीच आ टपका विलन रावण । ऑके सीतामाताको आऊटडोरसे किडनॅप कर डाला, बोलो । लेकिन तभीच सपोर्टींग रोलमें हनुमानजी महाराजने ‘दबंग’ स्टाईल में अपनी ढासू एन्ट्री मारी । बस पकडके लंकामें पहुंचे और रावण का वस्त्रहरण कर डाला ।
दूधवाला : रामायण और महाभारत मिक्स क्यों कर रहे हो ?
सतीश कौशिक : तू एरिया का दूधवाला है ना ? तू दूध में पानी मिला सकता है, तो मैं रामायणमें महाभारत क्यों नहीं मिला सकता ? यह पढकर जिसका रक्त नहीं खौलता, वह हिंदु ही नहीं !
धर्माभिमानी हिंदु आगे दिए हुए संपर्क क्रमांकपर धिक्कार पंजीकृत करें ।१. सागर पाटील, भ्रमणध्वनी : ९३२५००२११५
२. रिलायन्स एंटरटेन्मेंट, ५ वो माला, ५० मरुत् चेंबर्स, फन रिपब्लिक सिनेमाके पास, ऑफ न्यू लाईन रोड, अंधेरी (पश्चिम), मुंबई ४०००५३.
दू.क्र. : (०२२) ३०६६ ४७७७ ३. केंद्रीय चित्रपट परिनिरीक्षण मंडल, ९१ – इ, भारत भुवन, वाळकेश्वर मार्ग, मुंबई ४०००००६
फॅक्स क्रमांक : (०२२) २३६९ ००८३ / २३६२ ६४३२ |