कार्तिक कृष्ण ४ , कलियुग वर्ष ५११५
पहले छायाचित्रमें दूरचित्रप्रणालके सामने भूमिका प्रस्तुत करते हुए श्रीमती उमा रविचंद्रन् |
दूसरे छायाचित्रमें प्रदर्शन करते हुए धर्माभिमानी हिंदू |
तिरुपतिमें निर्माण किए जानेवाले इस्लामिक विश्वविद्यालयका विरोध करने हेतु अरणी (तामिलनाडु) में हिंदू जनजागृति समितिद्वारा प्रदर्शन !
अरणी (तामिलनाडु) : हिंदू जनजागृति समितिकी श्रीमती उमा रविचंद्रन्ने यह भय व्यक्त किया कि तिरुपतिमें निर्माण किए जानेवाले इस्लामिक विश्वविद्यालयके पीछे हिंदू संस्कृति, मंदिर तथा तीर्थक्षेत्र नष्ट करनेका षडयंत्र है । बाबरने अयोध्यामें रामजन्मभूमिपर मस्जिद निर्माण की, औरंगजेबने काशी विश्वनाथ तथा मथुराके श्रीकृष्ण मंदिरके पास मस्जिद निर्माण की । यदि हम इस्लामिक विश्वविद्यालका विरोध नहीं करेंगे, तो तिरूपतिके मंदिरकी मस्जिद होगी । हिंदू जनजागृति समितिद्वारा २० अक्तूबरको यहां इस्लामिक विश्वविद्यालके विरोधमें प्रदर्शन किया गया, उस समय श्रीमती उमा रविचंद्रन् ऐसा कह रही थीं । इस प्रदर्शनमें शिवसेना, हिंदू मुन्नानी (हिंदुओंके लिए अग्रेसर), भाजपा, रा.स्व. संघ, विहिंप इन संगठनोंके ७५ से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे ।
श्री जनार्दन स्वामीके गाए श्री व्यंकटेश्वरके भक्तिगीतसे इस प्रदशर्नका प्रारंभ हुआ । स्वामी उनके १० भक्तोंके साथ प्रदर्शनमें सम्मिलित हुए थे ।
प्रसारमाध्यमोंद्वारा समाचारसंकलन
तामिलनाडुके सन न्यूज, तंती टीवी, कलाइंगर टीवी, जया टीवी, पॉलीमेर, मक्कल टीवी, जेमिनी न्यूज आदि समाचारप्रणालद्वारा इस प्रदर्शनका समाचारसंकलन किया गया । साथ ही दिनकरन्, दिनाथंसी, दिनामलर, तामिलमुरासू आदि समाचारपत्रोंने भी समाचारसंकलन किया ।
क्षणिकाएं
हिंदू मुन्नानी संगठनके कार्यकर्ताओंने समितिके कार्यकर्ताओंसे इस्लामिक विश्वविद्यालयके छायाचित्र लिए । उन्होंने बताया कि तिरूवन्नामलाईमें वे इसी प्रकारके प्रदर्शनका आयोजन करनेवाले हैं ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात