Menu Close

यदि हिदुओंद्वारा विरोध नहीं किया गया, तो तिरुपति मंदिरकी मस्जिद होगी ! – श्रीमती उमा रविचंद्रन्

कार्तिक कृष्ण ४ , कलियुग वर्ष ५११५

पहले छायाचित्रमें दूरचित्रप्रणालके सामने भूमिका प्रस्तुत करते हुए श्रीमती उमा रविचंद्रन्

पहले छायाचित्रमें दूरचित्रप्रणालके सामने भूमिका प्रस्तुत करते हुए श्रीमती उमा रविचंद्रन्

 दूसरे छायाचित्रमें प्रदर्शन करते हुए धर्माभिमानी हिंदू

दूसरे छायाचित्रमें प्रदर्शन करते हुए धर्माभिमानी हिंदू

तिरुपतिमें निर्माण किए जानेवाले इस्लामिक विश्वविद्यालयका विरोध करने हेतु अरणी (तामिलनाडु) में हिंदू जनजागृति समितिद्वारा प्रदर्शन !

अरणी (तामिलनाडु) : हिंदू जनजागृति समितिकी श्रीमती उमा रविचंद्रन्ने यह भय व्यक्त किया कि तिरुपतिमें निर्माण किए जानेवाले इस्लामिक विश्वविद्यालयके पीछे हिंदू संस्कृति, मंदिर तथा तीर्थक्षेत्र नष्ट करनेका षडयंत्र है । बाबरने अयोध्यामें रामजन्मभूमिपर मस्जिद निर्माण की, औरंगजेबने काशी विश्वनाथ तथा मथुराके श्रीकृष्ण मंदिरके पास मस्जिद निर्माण की । यदि हम इस्लामिक विश्वविद्यालका विरोध नहीं करेंगे, तो तिरूपतिके मंदिरकी मस्जिद होगी । हिंदू जनजागृति समितिद्वारा २० अक्तूबरको यहां इस्लामिक विश्वविद्यालके विरोधमें प्रदर्शन किया गया, उस समय श्रीमती उमा रविचंद्रन् ऐसा कह रही थीं । इस प्रदर्शनमें शिवसेना, हिंदू मुन्नानी (हिंदुओंके लिए अग्रेसर), भाजपा, रा.स्व. संघ, विहिंप इन संगठनोंके ७५ से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे ।

श्री जनार्दन स्वामीके गाए श्री व्यंकटेश्वरके भक्तिगीतसे इस प्रदशर्नका प्रारंभ हुआ । स्वामी उनके १० भक्तोंके साथ प्रदर्शनमें सम्मिलित हुए थे ।

प्रसारमाध्यमोंद्वारा समाचारसंकलन

तामिलनाडुके सन न्यूज, तंती टीवी, कलाइंगर टीवी, जया टीवी, पॉलीमेर, मक्कल टीवी, जेमिनी न्यूज आदि समाचारप्रणालद्वारा इस प्रदर्शनका समाचारसंकलन किया गया । साथ ही दिनकरन्, दिनाथंसी, दिनामलर, तामिलमुरासू आदि समाचारपत्रोंने भी समाचारसंकलन किया ।

क्षणिकाएं

हिंदू मुन्नानी संगठनके कार्यकर्ताओंने समितिके कार्यकर्ताओंसे इस्लामिक विश्वविद्यालयके छायाचित्र लिए । उन्होंने बताया कि तिरूवन्नामलाईमें वे इसी प्रकारके प्रदर्शनका आयोजन करनेवाले हैं ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *