कार्तिक कृष्ण ४ , कलियुग वर्ष ५११५
पणजीके राष्ट्रीय हिंदू आंदोलनमें सारे हिंदू संगठनों द्वारा की गई एकमुखी मांगें…
पणजी – नाणूस, वाळपई में गोरक्षा अभियानके श्री. हनुमंत परब, वाळपई के जय श्रीराम गोसंवर्धन केंद्रके श्री. समीर जोशी, गोरक्षक श्री. पुंडलिक भूतेबाबा तथा अन्य गोरक्षक एवं पुलिससे मारपीट करनेवाले धर्मांधोंको तुरंत हथकडी लगाएं, तथा गोवामें ‘गोवंश हत्या बंदी’ अधिनियम कार्याान्वित करें । प्रशासन तथा प्रसारमाध्यम संतश्रेष्ठ प.पू. आसारामबापूकी अपकार्ति रोकें इन प्रमुख मांगों हेतु २० अक्तूबर २०१३ को पणजी स्थित कदंब बसस्थानकके निकट श्री हनुमान मंदिरके सामने हिंदुत्ववादी तथा समविचारी संगठनोंकी ओरसे निदर्शन किए गए ।
निदर्शनोंका आरंभ प्रात: १०.३० बजे श्री हनुमानसे प्रार्थना कर, निदर्शनोंके स्थानपर नारियल तोडकर, तथा शंखनाद कर हुआ । आरंभमें हिंदू जनजागृति समितिके गोवा राज्य समन्वयक डा. मनोज सोलंकीने निदर्शनोंका उद्देश्य स्पष्ट किया । इस अवसरपर अन्य मान्यवरोंने भी अपने विचार व्यक्त किए । आंदोलन हेतु मडगाव, शिरोडा, वास्को, हणजूण, म्हापसा के धर्माभिमानी उपाqस्थत थे । सनातनके साधक श्री. सत्यविजय नाईकने सूत्रसंचालन किया ।
अन्य मांगें
मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश) दंगेके लिए उत्तरदायी धर्मांधोंपर कार्यवाही कर दंगलपीडित हिंदुओंके साथ न्याय करें !
हिंदुओंका सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री तिरुपति देवस्थानके निकट (आंध्रप्रदेश) चंद्रागिरीमें हिरा इंटरनेशनल इस्लामिक विश्वविद्यालयका निर्माणकार्य अवैध पद्धतिसे आरंभ है । आातंकवादियोंसे धोखा होनेकी आशंकावाले इस मंदिरके निकट शिक्षाके नामपर इस्लामी राष्ट्रके धर्मांधोंको ‘स्टुडेंट विसा’ पर भारतमें आनेकी सुविधा देनेवाले तथा विशिष्ट धर्मका पाठ पढाकर छात्रोंमें विभाजनवादी मानसिकता उत्पन्न करनेवाले विश्वविद्यालयका निर्माणकार्य तुरंत रोकें।
इस्लामिक विश्वविद्यालयका अवैध निर्माणकार्य होने हेतु दोषी तथा उस हेतु आर्थिक आपूर्ति करनेवालोंकी पूछताछ कर उनपर कार्यवाही करें !
क्षणिकाएं
- कुछ धर्मांध व्यक्ति इधर-उधर रुककर निदर्शनोंका ध्यानपूर्वक निरीक्षण कर रहे थे ।
- हिंदू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित सारे आंदोलन नियोजनपूर्ण होते हैं, यह प्रशंसनीय है, योग वेदान्त सेवा समितिके श्री. निखिल नवरने ऐसा कहा ।
- अनेक नागरिकोंने आंदोलनमें विविध वक्ताओं द्वारा प्रस्तुत सूत्र बसस्थानकके इधर-उधर रुककर सुने ।
निदर्शनमें साम्मलित संगठन
प.पू. आसारामबापू संप्रदाय, भारत स्वाभिमान, पतंजली योग समिति, सनातन संस्था, गोमंतक मंदिर तथा धार्मिक संस्था महासंघ, ग्राम रक्षक दल, मये, योग वेदान्त सेवा समिति, शिवसेना, गायत्री परिवार, युवा सेवा संघ, रणरागिनी तथा हिंदू जनजागृति समिति आदि संगठनोंने सहभाग लिया था ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात