कार्तिक कृष्ण ६ , कलियुग वर्ष ५११५
|
इस्लामाबाद – पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू महिला पर हमला कर उसके कपड़े उतारने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
महिला के परिवार द्वारा इस अपराध को लेकर केस दर्ज कराने के बाद संदिग्ध को मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया। उमेरकोट जिले के न्यू छोर टाऊन की पुलिस ने कल ही उसे गिरफ्तार कर न्यायिक मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां उसे तीन दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया गया।
३० साल की विवाहित पीड़ित हिंदू महिला छोर के निकट स्थित सेन्होइ गांव की रहने वाली है। दीपावली पर अपने मां से मिलने वह यहां आयी थी। एक दिन शाम को वह अपनी मां के साथ गहने खरीदने गई थी उसी दौरान वह आदमी उसके साथ लग गया। उसने महिला के बाल पकड़ अपने पास खींचा। इसी धड़-पकड़ के दौरान महिला के कपड़े फट गए और खुल कर गिर गए।
एफआईआर में पीड़ित की मां ने कहा है कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव कर उसकी बेटी को बचाया और तन ढकने के लिए कपड़े दिए। आरोपी व्यक्ति धमकी देता हुआ भाग गया लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अल्पसंख्यक सांसद लाल माल्ही सहित कई सांसदों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
उमेरकोट के एसएसपी अब्दुल कयूम और मामले के जांच अधिकारी अल्ताफ शाह ने कहा कि स्थानीय लोगों का कहना है कि एक जमीन के प्लॉट को लेकर विवाद की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया। लेकिन पीड़ित परिवार ने इस बात से स्पष्ट तौर से इन्कार किया है।
स्त्रोत : जागरण