Menu Close

पुणेमें २६ अक्तूबरसे प्रांतीय हिंदू अधिवेशन !

कार्तिक कृष्ण ७ , कलियुग वर्ष ५११५ ​

हिंदू राष्ट्र’ स्थापित करने हेतु सक्रिय विराट हिंदूसंगठर्न णआयोजित करनेके लिए धर्मप्रेमियोंकी एकजुट !

पुणे– हिंदू जनजागृति समितिद्वारा पुणेमें २६ एवं २७ अक्तूबरको गोवामें हुए राष्ट्रीय हिंदू अधिवेशनपर आधारित प्रांतीय हिंदू अधिवेशन आयोजित किया गया है । इस अधिवेशनका उद्देश्य है, महाराष्ट्रके विविध क्षेत्रोंमें हिंदुत्वके लिए कार्यरत हिंदूनिष्ठ संस्था, संगठन एवं मान्यवरोंका संगठन करना एवं धर्महानि रोकने हेतु समानय कार्यक्रम निश्चित करना । इस अधिवेशनमें पुणे, नगर, सातारा, संभाजीनगर एवं जालना जनपदके १०० हिंदूनिष्ठ सम्मिलित होंगे ।

इस दो दिवसीय अधिवेशनमें ‘हिंदू राष्ट्र’ स्थापित करना, उसके लिए समाजजागृति कैसे करें ?, गोवंशरक्षा करते समय आनेवाली अडचनें एवं उनपर समाधान, अन्य धर्मियोंद्वारा हिंदुओंपर होनेवाले आघात, देवी-देवताओंका अनादर, संतोंकी अपकीर्ति, लव-जिहादका संकट तथा इन समस्याओंपर समाधान, धर्मपरिवर्तन एवं उसे रोकने हेतु समाधान, अनुभवकथन, २०१४ के चुनावमें हिंदूनिष्ठोंकी रणनीति इत्यादि विविध विषयोंपर चर्चासत्र आयोजित किए जाएंगे । देशमुख महाराज फाऊंडेशनके प.पू. विजय महाराज देशमुख, हिंदू महासभाकी श्रीमती हिमानीताई सावरकर, निवृत्त ब्रिगेडियर हेमंत महाजन, अधिवक्ता देवदास शिंदे, समस्त हिंदू मोरचेके पदाधिकारी इत्यादि मान्यवर उपस्थित रहेंगे ।

आयोजकोंने कहा कि इस अधिवेशनका आयोजन विविध माध्यमसे कदम कदमपर होनेवाली धर्महानिकी घटनाओंको नियंत्रित करने, पक्ष-संप्रदाय आदि अंतर भूलकर भगवे ध्वजके नेतृत्वमें केवल ‘हिंदू’ के रूपमें संगठन खडा करने एवं भविष्यके कार्यकी दिशा स्पष्ट करने हेतु अधिवेशनका आयोजन किया गया है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *