Menu Close

शिवसैनिकोंद्वारा कसाईखानामें ले जानेवाले गायोंकी मुक्तता ।

आषाढ कृ ३/४, कलियुग वर्ष ५११४

सातारा (महाराष्ट्र) ६ जून (वृत्तसंस्था) – कराडसे फलटणकी ओर गौएं लेकर निकले हुए टेंपोपर ध्यान रख शिवसैनिकोंद्वारा टेंपोको सोमवारकी शामको पकडा गया । (गोमाताकी रक्षाके लिए अग्रसर साताराके शिवसैनिकोंका अभिनंदन – संपादक)

आयशर टेंपो क्रमांक एमएच् ११ एम् ६७८९ फलटणसे गौएं लेकर निकलनेके संदर्भमें शिवसेना उपजनपद प्रमुख श्री. संजय मोहितेको जानकारी प्राप्त हुई । भाजपाके नगराध्यक्ष श्री. विष्णु पाटसकर, स्वप्निल कुलकर्णी, राहुल शिंदेके साथ १० से १५ शिवसैनिकोंद्वारा विजय दिवस चौकसे मार्केट यार्ड मार्गपर पुलिसकी सहायतासे ध्यान रखा गया था । शाम साढेपांच बजे इस टेंपोका पिच्छा कर उसे साई मंदिरके सामने रोका । ‘गौएंलेकर कहां जा रहे हो’, यह पूछतेही टेंपोमें बैठे सभी लोग लापता हो गए । इस संदर्भमें कराड पुलिस थानेमें परिवादप्रविष्ट किया गया है । टेंपोमें १८ गौओंके साथ कुल २७ जानवर करवडके (तहसिल कराड) गोपालन केंद्रमें भेजे गए हैं।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *