कार्तिक कृष्ण ९, कलियुग वर्ष ५११५
सनातन पंचांगका प्रकाशन करते समय बायीं ओर श्री. विनायक शानभाग, मान्यवर तथा बोलते हुए श्री. अर्जुन संपथ |
वेल्लोर (तामिलनाडू) : हिंदू मक्कल कत्छीके (हिंदू जनता पक्षके ) जिला संगठकोंकी एक दिवसीय राज्यस्तरीय बैठक वेल्लोरमें आयोजित की गई । बैठकके उद्घाटनपर हिंदू मक्कल कत्छीके संस्थापक श्री. अर्जुन संपथने हिंदू जनजागृति समितिके श्री. विनायक शानभागको व्यासपीठपर आमंत्रित किया ।
श्री. अर्जुन संपथने कहा, प.पू. डा. आठवलेजीके आशीर्वाद हिंदू मक्कल कत्छाको निरंतर है । उन्होंने श्री. विनायक शानभागसे विनती की कि वे भगवान श्रीकृष्णका श्लोक पठन कर कार्यक्रमका आरंभ करें । इस कार्यक्रम हेतु श्री.शानभागने प.पू. डा. आठवलेजी द्वारा भेजा गया संदेश पढकर सुनाया । संदेशमें हिंदू राष्ट्रका तथा हिंदू राष्ट्र २०२५ में स्थापित होगा ही ऐसा निर्देश होनेके साथ ही सारे जिला संगठनोंने तालियां बजाकर स्वागत किया तथा घोषणाएं कीं ।
तामिल भाषामें सनातन पंचांगका प्रकाशन
दोपहरके सत्रमें श्री. अर्जुन संपथने तामिल भाषामें सनातन पंचांगका प्रकाशन किया । उन्होंने कहा कि सारे जिला संगठक यह पंचांग खरीदकर अपने जिलेमें वितरण करें जिससे हिंदुत्व तथा धर्मशिक्षाका प्रसार हो सकेगा । उसपर हिंदू मक्कल कत्छीके चेन्नई नगर संगठन श्री. मुत्तू रमेशने त्वरित १०० पंचांग खरीदे ।
इस्लामिक विश्वविद्यालयके विरुद्ध आंदोलन करेंगे ।
इस अधिवेशनमें तिरुपतिमें स्थापित किए जा रहे इस्लामिक विश्वविद्यालयाके संभाव्य धोखोंकी पूर्व सूचना दी गई । इस घटनामें सारे जिला संगठनोंने अपने जिलोंमें निषेध व्यक्त करने हेतु आगे आनेका विचार किया । हिंदू मक्कल कत्छीके चेन्नई नगरके कार्यकर्ता एवं संगठकोंने कहा कि शीघ्र ही चेन्नईमें बडा निषेध आंदोलन करेंगे ।
इस कार्यक्रममें एक मिनिटका मौन रखकर धर्मांध मुसलमानों द्वारा हत्या हुए हिंदू मुन्नानीके (हिंदू हेतु अग्रेसर ) वेल्लायप्पन तथा भाजपा लेखापरीक्षक रमेशको श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात