Menu Close

हिंदू मक्कल कत्छीको निरंतर प.पू. डा. आठवलेजीके आशीर्वाद ! – अर्जुन संपथ, संस्थापक, हिंदू मक्कल कत्छ

कार्तिक कृष्ण ९, कलियुग वर्ष ५११५

सनातन पंचांगका प्रकाशन करते समय बायीं ओर श्री. विनायक शानभाग, मान्यवर तथा बोलते हुए श्री. अर्जुन संपथ

सनातन पंचांगका प्रकाशन करते समय बायीं ओर श्री. विनायक शानभाग, मान्यवर तथा बोलते हुए श्री. अर्जुन संपथ

वेल्लोर (तामिलनाडू) : हिंदू मक्कल कत्छीके (हिंदू जनता पक्षके ) जिला संगठकोंकी एक दिवसीय राज्यस्तरीय बैठक वेल्लोरमें आयोजित की गई । बैठकके उद्घाटनपर हिंदू मक्कल कत्छीके संस्थापक श्री. अर्जुन संपथने हिंदू जनजागृति समितिके श्री. विनायक शानभागको व्यासपीठपर आमंत्रित किया ।

श्री. अर्जुन संपथने कहा, प.पू. डा. आठवलेजीके आशीर्वाद हिंदू मक्कल कत्छाको निरंतर है । उन्होंने श्री. विनायक शानभागसे विनती की कि वे भगवान श्रीकृष्णका श्लोक पठन कर कार्यक्रमका आरंभ करें । इस कार्यक्रम हेतु श्री.शानभागने प.पू. डा. आठवलेजी द्वारा भेजा गया संदेश पढकर सुनाया । संदेशमें हिंदू राष्ट्रका तथा हिंदू राष्ट्र २०२५ में स्थापित होगा ही ऐसा निर्देश होनेके साथ ही सारे जिला संगठनोंने तालियां बजाकर स्वागत किया तथा घोषणाएं कीं ।

तामिल भाषामें सनातन पंचांगका प्रकाशन

दोपहरके सत्रमें श्री. अर्जुन संपथने तामिल भाषामें सनातन पंचांगका प्रकाशन किया । उन्होंने कहा कि सारे जिला संगठक यह पंचांग खरीदकर अपने जिलेमें वितरण करें जिससे हिंदुत्व तथा धर्मशिक्षाका प्रसार हो सकेगा । उसपर हिंदू मक्कल कत्छीके चेन्नई नगर संगठन श्री. मुत्तू रमेशने त्वरित १०० पंचांग खरीदे ।

इस्लामिक विश्वविद्यालयके विरुद्ध आंदोलन करेंगे ।

इस अधिवेशनमें तिरुपतिमें स्थापित किए जा रहे इस्लामिक विश्वविद्यालयाके संभाव्य धोखोंकी पूर्व सूचना दी गई । इस घटनामें सारे जिला संगठनोंने अपने जिलोंमें निषेध व्यक्त करने हेतु आगे आनेका विचार किया । हिंदू मक्कल कत्छीके चेन्नई नगरके कार्यकर्ता एवं संगठकोंने कहा कि शीघ्र ही चेन्नईमें बडा निषेध आंदोलन करेंगे ।

इस कार्यक्रममें एक मिनिटका मौन रखकर धर्मांध मुसलमानों द्वारा हत्या हुए हिंदू मुन्नानीके (हिंदू हेतु अग्रेसर ) वेल्लायप्पन तथा भाजपा लेखापरीक्षक रमेशको  श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *