कार्तिक कृष्ण ९ , कलियुग वर्ष ५११५
|
अटारी – सीमा सुरक्षा बल [बीएसएफ] ने शनिवार को एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए भारत-पाक सीमा पर तीन पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया। बीएसएफ अधिकारी के मुताबिक इस ऑपरेशन में तस्करों के पास से एक एके-४७, एक पिस्टल, २४ किलो हेरोइन बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत १२० करोड़ रुपये है।
बीएसएफ के मुताबिक पांच लोग सरहद पर मुल्लापुर गांव के पास से देर रात घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ गश्तीदल के जवानों ने इनको रोकने की कोशिश की तब इन्होंने गश्तीदल पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन लोग लोग मारे गए जबकि दो फरार होने में कामयाब रहे।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मारे गए तस्करों के पास से २४ किलों हेरोइन व युद्धक सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि उनके पास से बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन १२० करोड़ है। जांच का काम अभी जारी है। उन्होंने उम्मीद जताया कि इसके पूरा होने पर और युद्धक समाग्री एवं ड्रग्स मिलने की संभावना है।
स्त्रोत : जागरण