आषाढ कृ. ५, कलियुग वर्ष ५११४
रामनाथी, गोवामें १० से १४ जूनकी कालावधिमें ‘हिंदु राष्ट्र स्थापित करने हेतु अखिल भारतीय हिंदु अधिवेशन’का आयोजन
बजरंग दलके अधिवक्ता श्री. शैलेंद्र जयस्वाल, हिंदु जनजागृति समितिके श्री. सुरेश मुंजाल,
भारत रक्षा मंचके श्री. ओ.पी. गुप्ता एवं हिंदुस्थान नॅशनल पार्टीके उपाध्यक्ष निवृत्त कर्नल श्री. डी.के. कपूर
इंद्रप्रस्थ (नई दिल्ली) – ‘भारत रक्षा मंच’के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. ओ.पी. गुप्ताने यह प्रतिपादन किया है कि,‘गोवामें आयोजित अखिल भारतीय हिंदु अधिवेशनमें सभी हिंदुत्ववादी संगठनोंको इकठ्ठा होना चाहिए । हिंदुओंपर हो रहे अत्याचारोंको रोकने हेतु हिंदु राष्ट्र स्थापित करना ही, एकमात्र उपाय है । क्योंकि धर्मनिष्ठ हिंदु ही राष्ट्र उत्तम प्रकारसे चला सकते हैं ।’
हिंदु राष्ट्र स्थापित करनेके उद्देश्यसे गोवामें १० से १४ जून २०१२ इस कालावधिमें ‘अखिल भारतीय हिंदु अधिवेशन’ संपन्न हो रहा है । इस अधिवेशनकी सूचना देने हेतु रफिक मार्गके कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब ऑफ इंडियामें गुरुवारके दिन पत्रकार परिषदका आयोजन किया गया था । इस अवसरपर श्री. गुप्ता बोल रहे थे । हिंदु जनजागृति समितिकी ओरसे इस पत्रकार परिषदका आयोजन किया गया था । इस अवसरपर ‘सनातन धर्म मंदिर’ संगठनके अध्यक्ष श्री. रजनीश गोयंका, अधिवक्ता श्री. शैलेंद्र जयस्वाल, ‘हिंदुस्थान नॅशनल पार्टी’के उपाध्यक्ष निवृत्त कर्नल डी.के. कपूर एवं आणि हिंदु जनजागृति समितिके श्री. सुरेश मुंजाल उपस्थित थे । इससे पूर्व मुंबई एवं गोवामें भी पत्रकार परिषदका आयोजन किया गया था ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात