Menu Close

हिंदुवादी राजनैतिक दलों ने बनाया “हिंदू एलायन्स”

कार्तिक कृष्ण १० , कलियुग वर्ष ५११५

दिल्ली विधानसभा की सभी सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार।


हिंदू एलायन्स संयोजक एवं राष्ट्रवादी सेना प्रमुख

श्री जयभगवान गोयल अन्य हिंदू दलोंके नेताओंके साथ दिल्ली

विधानसभा चुनावोंपर आयोजित संवाददाता सम्मेलनको संबोधित करते हुए

नई दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनावों में हिंदू मतों के बटवारे को रोकने के लिए देश के प्रमुख हिन्दुवादी राजनैतिक दलों राष्ट्रवादी सेना, अखिल भारत हिंदू महासभा, राष्ट्रनिर्माण पार्टी एवं हिन्दुस्थान निर्माण दल ने आज ‘हिंदू एलायन्स’ के गठन की विधिवत् घोषणा की। नई दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित हिंदू महासभा भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उपरोक्त गठजोड़ की घोषणा की गई। संवाददाता सम्मेलन को राष्ट्रवादी सेना के राष्ट्रीय प्रमुख श्री जयभगवान गोयल, अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश कौशिक, हिन्दुस्थान निर्माण दल के राष्ट्रीय महासचिव श्री शैलेन्द्र जैन एवं राष्ट्रनिर्माण पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा. वरूण वीर आदि हिंदू नेताओं ने सम्बोधित किया। इस मौके पर गठबंधन के सभी दलों ने राष्ट्रवादी शिवसेना प्रमुख श्री जयभगवान गोयल को “हिंदू एलायन्स“ का संयोजक मनोनीत किया।
संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए हिंदू नेताओं ने सभी राजनैतिक दलों पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने हमेशा ही हिन्दुओं को यूज एंड थ्रो की नीति से देखा है। उन्होंने कहा कि वोटो के लिए हिन्दुओं के तलवे चाटने वाले ये दल सत्ता मिलने के बाद हिन्दुओं का ही शोषण करते हैं उसी का ही परिणाम है कि हिन्दुस्तान में बहुसंख्यक हिंदू आज अपने ही देश में सरकारी कुनीतियों का शिकार हो रहा है जो किसी अन्य देश में वहां के बहुसंख्यकों के साथ नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में हिन्दुओं को जाति व धर्म के नाम पर बाटने वाले इन दलों को सबक सिखाने के लिए ही “हिंदू एलायन्स“ का गठन किया गया है जो कट्टर हिन्दुत्ववाद, राष्ट्रहित के मुद्दो को लेकर दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मदीवारों को चुनावी मैदान में उतारेगी।

उन्होंने कहा कि गठजोड़ में शामिल सभी दलों ने अपने अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है जिसे शीघ्र ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस गठजोड़ को राजधानी के तमाम हिंदुवादी, स्वयंसेवी, धार्मिक संगठनों ने सहमति प्रदान की है जिनमें केन्द्रीय आर्य युवक परिषद, राष्ट्रवादी शिवसेना, श्री राजमाता झण्डेवाला मन्दिर, श्री वोड़ा महादेव पीठ, वानर सेना, अखण्ड भारत मोर्चा, राष्ट्रवादी जैन मंच, नारी रक्षा सेना, सनातन धर्म महासभा, धर्मरक्षक दारा सेना, भारत जागृति मार्चा, हिंदू धर्म रक्षा मंच, हिंदू धर्म रक्षा संघ, श्री पातालेश्वर महादेव हनुमान मंदिर आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा गठजोड़ को राजधानी के प्रमुख संत महात्माओं का भी आर्शीवाद प्राप्त है। उन्होंने कहा कि एलायन्स बढ़ रही बेरोजगारी, सड़कों पर पढ़ी जाने वाली नमाज पर रोक लगाने, अवैध बंगलादेशी घुसपैठियों को भगाने, हिंदू धर्म स्थलों व हिंदू धर्माचार्यों पर बढ़ते अत्याचारों और राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही मुस्लिम तुष्टिकरण आदि मुद्दों को लेकर जनता के मध्य जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *