प्रस्तावित (अंध)श्रद्धा निर्मूलन विधेयकके विरोधमें हिंदु जनजागृति समितिद्वारा ठाणे जनपदमें विभिन्न स्थानोंपर प्रदर्शन
ठाणे (महाराष्ट्र), २१ दिसंबर (वृत्तसंस्था) – कल सायं. लगभग ७ बजे `कैसल मिल’नाका परिसरमें हिंदु जनजागृति समितिद्वारा प्रस्तावित (अंध)श्रद्धा निर्मूलन विधेयकके विरोधमें प्रदर्शन किए गए । इस अवसरपर भाषण देते समय बजरंग दलके ठाणे नगरप्रमुख, श्री. अनिल मोरेने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हम अंधश्रद्धाका समर्थन करनेवालोंमें से नहीं हैं; परंतु अंधश्रद्धाके मनमोहक नामपर हमारी श्रद्धाओंपर यदि कोई आंच लानेका प्रयास करता है तो हम चुप नहीं बैठेंगे । भगवानपर हमारी श्रद्धा है । हमारी धार्मिक विधियां एवं श्रद्धाओंके संदर्भमें यदि कोई साक्ष्य मांगते हैं, तो समय रहते ही हम उनका सर्वनाश करेंगे ।
डोंबिवलीमें दो स्थानोंपर, ठाणे नगरमें तीन तथा कल्याण एवं अंबरनाथमें भी प्रस्तावित अंध(श्रद्धा) निर्मूलन विधेयकके विरोधमें आंदोलन किए गए । इस आंदोलनके समय कार्यकर्ताओंने हाथोंमें प्रस्तावित अंध(श्रद्धा) निर्मूलन विधेयकके विरोधमें फलक धारण किए थे; तथा काला कानून लानेवाले शासनके निषेधमें घोषणाएं दी जा रही थीं । इस अवसरपर नागरिकोंने भी सरकारको दिए जानेवाले निवेदनपर हस्ताक्षर कर, इस कानूनके विरोधमें अपना रोष व्यक्त किया ।
कार्यक्रमका समापन संपूर्ण ‘वन्दे मातरम्’ गीतद्वारा किया गया । । इस समय विश्व हिंदु परिषदके ठाणे विभागीय सहमंत्री श्री. विक्रम भोईरने कहा कि यह सरकार ‘अपने’ तथा ‘पराए’में भेद करना भी नहीं जानती है । संतोंकी भारत भूमिपर संतोंपर ही प्रतिबंध लगानेवाले कानून बनानेके लिए यदि कांग्रेस सरकारद्वारा प्रयास किए गए, तो उसे शीघ्र ही उसका स्थान दिखा देंगे । विश्व हिंदु परिषदके ठाणे जनपद मंत्री श्री. दीपक मेढेकरने भी इस कानूनके विषयमें अपने विचार व्यक्त किए । विश्व हिंदु परिषद, बजरंगदल, हिंदु जनजागृति समिति एवं सनातन संस्थाके ८० से अधिक कार्यकर्ता इस प्रदर्शनमें सहभागी हुए थे ।
स्रोत : Dainik Sanatan Prabhat