आषाढ कृ. ५, कलियुग वर्ष ५११४
फेसबुकके हिंदु सदस्यो, हिंदु राष्ट्र स्थापित करने हेतु आयोजित अखिल भारतीय हिंदु अधिवेशनके संदेश पूरे विश्वमें पहुंचानेके स्वर्णिम अवसरका लाभ ऊठाएं !
रामनाथी, फोंडा : १० जूनसे १४ जूनकी कालावधिमें रामनाथी, फोंडा, गोवामें स्थित श्री रामनाथ मंदिरमें ‘हिंदु राष्ट्रकी स्थापना हेतु अखिल भारतीय हिंदु अधिवेशन’ संपन्न हो रहा है । इस अधिवेशनकी प्रतिदिनकी घटनाएं समस्त विश्वके हिंदुओंको आतंरजालके (इंटरनेटके) माध्यमसे तत्काल प्रसारित करने हेतु ‘फेसबुक’ नामक विश्वविख्यात सामाजिक जालस्थानपर विशेष पृष्ठ एवं समुह(ग्रुप) निर्मित किया गया है । केवल दो ही दिनमें तीन सहस्रोंसे भी अधिक हिंदुओंने इस अधिवेशन समुहका सदस्यत्व स्वीकार किया है ।
फेसबुक पृष्ठकी मार्गिका : http://www.facebook.com/HinduAdhiveshan
फेसबुक समुहकी मार्गिका :http://www.facebook.com/groups/hinduseva2012/
हम इसमें कैसे योगदान दे सकते हैं ?
१. उपर्युक्त मार्गिकाओंपर दी गई जानकारी ‘फेसबुक’के विविध समुह एवं पृष्ठोंपर प्रसारित कर सकते हैं ।
२. यह सूचना हमारे मित्र, आप्तजन एवं विश्वके हिंदु बंधुओंको भेजकर उन्हें भी हिंदु राष्ट्रकी निर्मितिके कार्यमें सहभागी कर सकते हैं ।
२. यह सूचना हमारे मित्र, आप्तजन एवं विश्वके हिंदु बंधुओंको भेजकर उन्हें भी हिंदु राष्ट्रकी निर्मितिके कार्यमें सहभागी कर सकते हैं ।
फेसबुकके पृष्ठ एवं समुहपर क्या होगा ?
१. फेसबुकके विशेष पृष्ठ एवं समुहपर अधिवेशनकी प्रत्येक घटनाकी सूचना तत्काल प्रसारित की जाएगी । उसमें वक्ताओंके मार्गदर्शक वक्तव्य, विशेष प्रतिक्रिया, विशेष छायाचित्र, विविध वक्ताओंके व्याख्यानोंकी ध्वनिचित्रफित भी समाविष्ट की जाएगी ।
२. प्रत्येक पाठकको अधिवेशनके प्रारंभसे अंततककी सभी घटनाएं क्रमसे पढना, तथा देखना संभव होगा एवं अधिवेशनमें सहभागी होनेका अनुभव लेना भी संभव हो सकता है।
इस प्रसारकार्यमें सहभागी होनेकी इच्छा है, वे [email protected] पतेपर संपर्क करें ।
२. प्रत्येक पाठकको अधिवेशनके प्रारंभसे अंततककी सभी घटनाएं क्रमसे पढना, तथा देखना संभव होगा एवं अधिवेशनमें सहभागी होनेका अनुभव लेना भी संभव हो सकता है।
इस प्रसारकार्यमें सहभागी होनेकी इच्छा है, वे [email protected] पतेपर संपर्क करें ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात