Menu Close

अमेरिकी संसद में पहली बार मनाई गई दीपावली

कार्तिक कृष्ण १२ , कलियुग वर्ष ५११५ 


वाशिंगटन : अमेरिकी संसद में पहली बार दीपावली मनाई गई । बुधवार को एक हिंदू पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यह पर्व मनाया गया ।

परंपरागत दीया जलाने के लिए अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में करीब दो दर्जन सांसद और भारतीय मूल के प्रसिद्ध अमेरिकी जमा हुए । कैपिटल हिल में अपने तरह के इस पहले समारोह का आयोजन सांसद जोए क्राउले और पीटर रॉस्कैम द्वारा किया गया । इस मौके पर भारत-अमेरिका संबंधों के महत्व का भी उल्लेख किया गया । अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैंसी पेलोसी ने कहा कि 'मैं यहां हैप्पी दीपावली कहने के लिए आई हूं । अमेरिका भारत का एहसानमंद है क्योंकि अमेरिका का नागरिक अधिकार आंदोलन भारत के अहिंसक आंदोलन पर आधारित था । मार्टिन लूथर किंग ने भारत में पढ़ाई की थी । हम खुशकिस्मत हैं कि अमेरिका में बहुत से भारतीय मूल के लोग रहते हैं ।' क्राउले ने कहा कि वास्तव में यह एक ऐतिहासिक घटना है । रॉस्कैम ने कहा कि भारतीय मूल के अमेरिकी व्यापक प्रभाव वाले बड़े प्रवासी समूह का उदाहरण हैं । जय हिंद के साथ अपनी संक्षिप्त टिप्पणी प्रारंभ करते हुए सांसद एड रॉयस ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों में मजबूती आ रही है । रॉयस संसद की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष हैं ।

स्त्रोत : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *