Menu Close

२१ से ३१ दिसम्बर २०१४ की कालावधिमें हिन्दुओं पर हुए आघात !

मोदी शासन सत्ता में आकर सात माह हो गए । तब भी हिन्दुओंपर होनेवाले आघात बढ ही रहे हैं । मोदी शासन हिन्दुओं को ‘अच्छे दिन’ कब दिखाएंगे ?

aghat

हिन्दुओं पर आघात !

दिसम्बर २१ : धर्मान्ध मुसलमानों द्वारा निरन्तर निकलने वाले तुघलकी आदेश के (फतवे के) कारण मुर्शिदाबादके हिन्दू त्रस्त हो रहे हैं । इन सब आदेशों का (फतवों के) क्रियान्वयन करना हिन्दुओंके लिए सख्äतीका है तथा यदि इस आदेश का (फतवे का) पालन नहीं किया गया, तो धर्मान्ध मुसलमानोंके संगठित झुंडशाहीका सामना करना अनिवार्य हो जाता है, ऐसी यहां की  स्थिति है ।

दिसम्बर २२ : कर्नाटक शासन द्वारा विधानसभा में मठोंके सरकारीकरणके विषयमें विधेयक प्रस्तुत किया गया । इससे पूर्व  शासनद्वारा मठोंका सरकारीकरण करने का कोई भी प्रस्ताव शासन के आगे नहीं है, ऐसा घोषित किया गया ।

दिसम्बर २२ : बांग्लादेश के बारीसाल जिले में बारा बसेल से  एक ११ वर्षीय अल्पवयीन हिन्दू लडकीका अपहरण कर इस्लाममें  बलपूर्वक धर्मपरिवर्तन करने की घटना हुई ।

दिसम्बर २२ : मुजफ्फरनगर के (उत्तरप्रदेश) परसोली गांव के शिव मन्दिर में प्राणियों का कटा हुआ सीर एवं मांसके टुकडे फेंके जानेसे तनाव उत्पन्न हुआ ।

दिसम्बर २३ : ठाणेके पाचपाखाडी क्षेत्र के ‘हिन्दू राष्ट्र’ सेना के  श्री. स्वप्नील जागुष्टे को समाजकंटकों ने चर्चा के निमित्त से घर में घुसकर लाथों-बुक्कों से अमानवीय मारपीट की ।

दिसम्बर २४ : फेसबुक के पृष्ठ से पुनः एक बार हनुमान एवं छत्रपति  शिवाजी महाराज की अश्‍लाघ्य विडम्बना की गई । इस सन्दर्भ में आरम्भ में पुलिस द्वारा परिवाद प्रविष्ट करने में टालमटोल की गई ।

दिसम्बर २५ : बंगाल के उत्तर २४ परगणा जिला पागडा दासापारा गांव में अज्ञात व्यक्तियों ने हिन्दुओं पर आक्रमण कर १०० से अधिक घरों की तोडफोड की तथा हिन्दू महिलाओं पर भी उन्होंने हाथ उठाया । इस आक्रमण से भयभीत होकर ८ से १० हिन्दू परिवार ने गांव से पलायन किया ।

दिसम्बर २५ : कुछ राजनीतिक पक्षों ने मुख्यमन्त्री एन. रंगास्वामीसे कोई भी कारण बताकर पुडुचेरीका अरबिंदो आश्रम शासनके नियन्त्रण में देनेकी मांग की ।

दिसम्बर २७ : कर्नाटक कांग्रेस के मुख्यमन्त्री सिद्धरामय्या ने सहस्रावधि हिन्दुओं का सिरच्छेद करने वाले, मन्दिरों को द्ध्वस्त करने वाले एवं हिन्दू लडकियां तथा महिलाओं पर अत्याचार करने वाले क्रूरकर्मा टीपू सुलतान की जयंती मनाने की घोषण की ।

दिसम्बर २७ : बिहार के मुख्यमन्त्री जीतनराम मांजी के गया जिले में ईसाईयों ने ख्रिसमस के निमित्त से ४०० हिन्दुओं को कलंकित कर उन्हें ईसाई करने की घटना उजागर हुई है ।

दिसम्बर ३० : भारतसमान देश में कट्टर, उदार, उदासीन वा जानकार ऐसे अनेक प्रकारके मत रह सकते हैं । जो लोग ‘पीके’ चलचित्र से सहमत नहीं हैं, वे चलचित्र न देखें, ऐसा विषवमन चलचित्र परिनिरीक्षण मण्डलकी अध्यक्षा लीला सैमसन ने हिन्दुुद्वेषी चलचित्र ‘पीके’ के सन्दर्भमें किया ।

मोदी सरकार इस विषयमें कुछ करेगी अथवा नहीं ?

दिसम्बर २६ : सहारनपुररके (उत्तरप्रदेश) भायलास्थित एक अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में  ३ री कक्षा की पुस्तक में राष्ट्रध्वज का छाया चित्र उलटा छापा जाने की बात उजागर हुई । यह राष्ट्रध्वजका अपमान है एवं विद्यालय के संचालक तथा अधिवक्ता ज्ञानसिंह ने जिला न्यायदंडाधिकारी से एक पत्रद्वारा इस पुस्तक के प्रकाशक पर कार्यवाही करने की मांग की है ।

दिसम्बर २७ : भारत में धर्मपरिवर्तनके प्रश्‍न पर वातावरण तप्त होते समय शत्रुराष्ट्र पाकिस्तानमें हिन्दुओं के कष्टोंमें वृद्धि हो गई है । इस्लाम धर्मका स्वीकार करें, अन्यथा भारत में जाकर बमविस्फोट करें’, ऐसी चेतावनी यहां के हिन्दुओं को दी जा रही है । इसके अनुसार यहां हिन्दुओं को भारी संख्यामें इस्लाम स्वीकारने का बलपूर्वक आग्रह किया जा रहा है । सिन्ध प्रान्त में ३ दिनोंमें ७० हिन्दू परिवारों का धर्मपरिवर्तन किए जाने की घटना सामने आई ।

दिसम्बर २७ : भारतीय सुरक्षा तन्त्र की पूर्वसूचनाके अनुसार ढाका  पुलिस द्वारा जमात-उल्-मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन के सैदूर रहमान एवं अबुल सालेक इन दो आतंकवादियों को बर्धमान विस्फोट प्रकरण से सम्बन्ध होनेका आरोप लगाकर बन्दी बनाया गया । रहमान ने  पुलिस को बताया कि उस के तृणमूल कांग्रेस से घनिष्ठ सम्बन्ध हैं । कुछ माहपूर्र्व जिस घर में बमविस्फोट हुआ था, वह घर भी तृणमृल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का था ।

दिसम्बर २१ : वेंगुर्ले पुलिस थानेके हवलदार सूरज पाटिल को रिश्वत प्रतिबन्धक विभाग के पथक ने पारपत्र के लिए लगने वाला ‘ना हरकत’ प्रमाणपत्र देने हेतु १  सहस्र ५०० रुपयों की रिश्वत स्वीकारते यहांके हॉस्पिटल नाका में पकडा ।

दिसम्बर २८ : हिन्दुुद्रोही चलचित्र ‘पीके’ के विरोध में चिंचवड, पुणे पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट करने गए हिन्दुनिष्ठों को पुलिस ने  उनका कार्यकाल समाप्त करने की धमकी दी ।

दिसम्बर ३१ : नान्देड जिले में मालेगांव में पुलिस ने मद्य पीकर बारमालक के साथ सात लोगों को अमानवीय मारपीट करने का  आरोप है । मारपीट हुए लोगों में घर आए श्रीकान्त चौहान का भी सहभाग है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *