Menu Close

कानपुर : धर्मांतरण के लिए जिहादी इमरान ने किया नाबालिग को अगवा

माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी, कलियुग वर्ष ५११६

vasanandha-jihaadकानपुर (उत्तर प्रदेश) : कानपुर में एक १६ साल की लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। आरोप एक दुकानदार पर है। परिजनों को शक है कि अपहरणकर्ता जबरन उनकी बच्ची का धर्म बदल उससे निकाह करना चाहता है। लड़की के पिता ने यह भी आशंका जताई है कि उसका रेप और मर्डर भी हो सकता है।

घटना शहर के मस्वानपुर इलाके की है। शुक्रवार सुबह पीड़िता ब्रेड खरीदने घर से निकली थी। लेकिन वापस लौटकर नहीं आई। परिजनों ने एक मोबाइल दुकानदार इमरान पर आरोप लगाया है। लड़की के पिता के अनुसार इमरान ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारुती वैन से अपहरण किया है।

पीड़िता के पिता डिफेंस में कार्यरत हैं। उन्होंने आईजी से मिलकर अपील की कि उनकी बेटी की जान को खतरा है, लिहाजा तफ्तीश जल्द से जल्द शुरू की जाए। कल्याणपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

स्त्रोत : आजतक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *