Menu Close

‘पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति’द्वारा सहस्त्रों करोड रुपयाेंका घपला

दाई ओरसे सर्वश्री मधुकर नाझरे, चंद्रकांत बराले, सुनील घनवट, अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर (वक्तव्य करते हुए), महेश उरसाल, संभाजी साळुंखे तथा अधिवक्ता रणजीतसिंह घाटगे

हिन्दुओ, मंदिरोंके सरकारीकरणके ये दुष्परिणाम पहचानें एवं सरकारीकरण की गई मंदिरोंको भक्तोंके अधिकारमें देनेके लिए प्रयास करें !

‘श्रीमहालक्ष्मी मंदिर भ्रष्टाचारविरोधी कृती समिति’द्वारा आंदोलनका आयोजन किया गया ।

हिन्दू जनजागृति समितिके अनुसार अन्य हिन्दूनिष्ठ संगठनोंने भी सूचना अधिकारके अंतर्गत सूचना प्राप्त कर इस प्रकारके भ्रष्टाचार स्पष्ट करने चाहिए !

कोल्हापुर (महाराष्ट्र), १२ जनवरी – समस्त हिन्दू संगठनोंकी ओरसे हिन्दू जनजागृति समितिके महाराष्ट्र राज्य संगठक श्री. सुनील घनवटने पत्रकार परिषदमें यह आवाहन किया कि, विख्यात श्री महालक्ष्मी मंदिर, श्री जोतिबा मंदिरके साथ  कोल्हापुर, सांगली तथा सिंधुदुर्ग इन ३ जनपदोंके ३ सहस्त्र ६७ मंदिर अधिकारमें होनेके कारण पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समितिद्वारा सहस्त्रो करोड रुपएंका घपला किया गया है । यह घपला १२ जनवरीको शाहु स्मारक भवनमें आयोजित पत्रकार परिषदमें हिन्दू विधीज्ञ परिषदने स्पष्ट किया है । उस समय परिषदके राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मुंबई उच्च न्यायालयके अधिवक्ता श्री. वीरेंद्र इचलकरंजीकरने सूचना अधिकारके अंतर्गत प्राप्त सूचनाके आधारपर यह स्पष्ट किया है । मंदिरोंके ये घपले, भ्रष्टाचार अत्यंत गंभीर है; इसलिए मंदिर व्यवस्थापन समिति त्वरित शासनमुक्त कर भ्रष्टाचारियोंको कडा दंड करें । इस संदर्भमें शीघ्र ही राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा । उसमें समविचारी संगठन तथा देवताके भक्त सम्मिलित हो ।


प्रेस विज्ञप्ती पढनें के लिए यहां ‘क्लिक’ करें !


उस समय बजरंग दलके जनपद प्रमुख श्री. संभाजी  साळुंखे, शहरप्रमुख श्री. महेश उरसाल, हिन्दू एकताके जनपद अध्यक्ष श्री. चंद्रकांत बराले, अधिवक्ता श्री. रणजितसिंह घाटगे, साथ ही हिन्दू जनजागृति समितिके श्री. मधुकर नाझरे उपस्थित थे ।

पत्रकारोंका उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

पत्रकार परिषदके लिए समाचारपत्रिका तथा समाचारमाध्यमोंके कुल मिलाकर २७ पत्रकारोंका उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ । अनेक समाचारमाध्यमोंके पत्रकारोंने अधिवक्ता श्री. इचलकरंजीकर तथा श्री. घनवटसे साक्षात्कार किया ।

‘श्रीमहालक्ष्मी मंदिर भ्रष्टाचारविरोधी कृती समिति’के कार्यकर्ताएं

उस अवसरपर ‘श्रीमहालक्ष्मी मंदिर भ्रष्टाचारविरोधी कृती समिति’के सुकाणू समितिकी भी घोषणा की गई । उसमें बजरंग दलके जनपद प्रमुख सर्वश्री संभाजी (बंडा) साळुंखे, शहरप्रमुख महेश उरसाल, हिन्दू एकता आंदोलनके जनपद अध्यक्ष श्री. चंद्रकांत बराले, अधिवक्ता श्री. रणजितसिंह घाटगे, श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थानके सर्वश्री नीळकंठ माने तथा शरद माळी, हिन्दू जनजागृति समितिके सर्वश्री मधुकर नाझरे, राजन बुणगे, शिवानंद स्वामी, सनातन संस्थाके आधुनिक वैद्य मानसिंग शिंदे ये उपस्थित रहेंगे । साथ ही उस समय यह भी घोषित किया गया कि, श्री. सुनील घनवट प्रवक्ता, तो अधिवक्ता श्री. वीरेंद्र इचलकरंजीकर कानूनी सलाहगार होंगे ।

इस विषयमें संपूर्ण जानकारी पढनें हेतु यहां ‘क्लिक’ करें !

साथ ही यह आवाहन भी किया गया कि, यदि भ्रष्टाचारके साथ अन्य कोई भी सूचना करनी है, तो श्री. मधुकर नाझरेके ९७६६३९३९२० इस भ्रमणभाष क्रमांकपर सूचित करें ।

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *