हिन्दू विधिज्ञ परिषद द्वारा उजागर हुआ पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति के घोटाले का प्रकरण
पत्रकारों के एक भी प्रश्न का समाधानकारक उत्तर नहीं
कोल्हापुर – १२ जनवरी को हिन्दू विधिज्ञ परिषद ने प्रमाणों के साथ पत्रकार परिषद द्वारा यहां के पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति का सहस्रों करोड रुपयों का घोटाला स्पष्ट किया । इस सन्दर्भ में उत्तर देने हेतु १३ जनवरी को देवस्थान व्यवस्थापन समिति ने पत्रकार परिषद का आयोजन किया; परन्तु उसे किसी भी प्रश्न का समाधानकारक उत्तर देना सम्भव नहीं हुआ । इस प्रकरण में वेंâद्रीय अन्वेषण विभाग के(सीबीआई) जांच करने पर उसे समिति के सहायक शिवाजी सालवी ने कहा कि हम उसका सामना करने को सिद्ध हैं । इस अवसर पर हाल-ही में सचिवपद पर स्थानापन्न शुभांगी साठे, सदस्य बी.एन. पाटिल-मुगलीकर एवं संगीता खाडे उपस्थित थे । पत्रकारों ने सालवी से अनेक प्रश्न पूछे । व्यवस्थापन समिति द्वारा लेखा परीक्षण क्यों नहीं किया गया ? इतने दिनों तक यह बेढंगापन वैâसे चलने दिया ? भक्तों द्वारा अर्पण भूमि किसने गडप की ? इस प्रकार के प्रश्नों के विषय में उपाqस्थत लोगों ने मौन धारण किया था । सालवी ने इतना ही कहा कि हिन्दू विधिज्ञ परिषद को कहां से जानकारी मिली, इसका हमें पता नहीं ।, अब मेरे पास कोई कागद(दस्तावेज) नहीं है; परंतु हम सीबीआई की जांच का सामना करने को सिद्ध हैं ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात