चीनी बनावट के दौरे(बांस तथा बेंत की बनी टोकडी) का विरोध करने के सन्दर्भ में वाराणसी के भाजपा के कार्यकर्ता एवं जनहिताय समिति का अभिनंदन !
संक्राति निमित्त वाराणसी के बाजारमें चीन में सिद्ध किया गया दौरा विक्रय हेतु आया है । इसलिए स्थानीय स्तरों पर दौरा सिद्ध करने वाले लघुउद्योग बन्द पडने के मार्गपर हैं । चीनी बनावट के इस दौरे के कारण प्रतिवर्ष १० सहस्र ग्रामीण लोग गांव छोडकर रोजगार के लिए अन्यत्र जा रहे हैं । अतः इस दौरे के विरुद्ध वाराणसी पंचक्रोशी में भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता एवं जनहिताय समिति द्वारा तीव्र आन्दोलन एवं दुकानदारों को इस दौरे का विक्रय न करने का आवाहन भी किया जा रहा है ।
देश में विदेशी कंपनियों की वस्तुओंका विक्रय होने देना अर्थात अपने ही हाथों देश के उद्योगियों को भुखमरी पर लाना एवं देश का पैसा देश के बाहर व्यय करना, यह समीकरण भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने जाना तो सही, इस बात से समाधान प्रतीत हुआ । देश में भाजपा का राज्य रहते हुए भाजपा के ही कार्यकर्ताओं को स्वदेशी का समर्थन करने के लिए आंदोलन करना पडता है, ऐसी दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति आगई है । भाजपा सरकार से स्वदेशी के समर्थन के लिए कृत्य करने की अपेक्षा है ।
स्वतंत्रता पूर्व स्वा. सावरकर ने विदेशी वस्त्रों की होली जला कर स्वदेशी के व्रत को स्वीकार करने का राष्ट्रहितकारी संदेश दिया था । उस समय स्वदेशी के व्रत के लिए अनेक देशभक्तों ने कठिन दण्ड भी भुगते थे । हिन्दुओ, यदि अभी हमने स्वदेशी के व्रत के लिए संघर्ष नहीं किया, तो वह देशभक्त एवं देश के प्रति अपनी कृतघ्नता सिद्ध होगी, यह ध्यान में लें ! इसलिए केवल चीनी बनावट का दौरा नहीं, अपितु चीनसमान ही अमेरिका, इंग्लैंंड तथा जर्मनी समान युरोपीय देशों की प्रत्येक कंपनी की प्रत्येक वस्तु का बहिष्कार करें एवं इस विषय में सर्वत्र जनजागृति कर राष्ट्रकर्तव्य का पालन करें !
– (पू.) श्री. संदीप आलशी (१२.१.२०१५)