कोल्हापूर (महाराष्ट्र) – पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति में करोडों रुपयोंका घोटाला करनेवाले भ्रष्टाचारियों को कठोर दंड मिलने हेतु श्री महालक्ष्मी देवस्थान भ्रष्टाचार विरोधी कृति समिति की ओर से किए जानेवाले आंदोलन को सफलता प्राप्त हो तथा देवस्थान समिति में करोडों रुपयों का भ्रष्टाचार करनेवालों को कठोर दंड मिले, इस मांगके साथ आज सवेरे ११ बजे श्री महालक्ष्मी मंदिर के गरूड मंडप के निकट श्री महालक्ष्मी देवी से देवी के भक्त तथा हिंदुत्ववादियों ने मनौती मांगी । इस समय देवीभक्त तथा हिंदुत्ववादियों ने अंबा माता की जय, जय भवानी जय शिवाजी, जैसे नारे लगाकर मंदिर का परिसर गुंजा दिया । इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुआें ने इस उपक्रम को प्रतिसाद देकर उसमें स्वयंस्फूर्ति से भाग लिया । कृति समिति के श्री. शिवानंद स्वामी ने पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समिति के विविध कामों में हुए भ्रष्टाचार के प्रमाण तथा कागदपत्रों का गठ्ठा तैयार किया था । वह गठ्ठा देवी के सामने रखकर प्रथम प्रार्थना तथा देवी की आरती कर देवी से मनौती मांगी गई ।
गरूड मंडपके बाहर एकत्रित हु्ए श्री महालक्ष्मी देवस्थान
भ्रष्टाचारविरोधी कृती समितीके कार्यकर्ते, हिंदुत्वनिष्ठ एवं भक्त
श्री महालक्ष्मी मंदिर, श्री जोतिबा देवालय के साथ ही कोल्हापूर, सांगली तथा सिंधुदुर्ग इन ३ जिलों के ३ सहस्र ६७ देवस्थानों को नियंत्रित करनेवाली पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति की ओर से सहस्रो करोड रुपयों का घोटाला किया गया । यह घोटाला करनेवाली देवस्थान समिति शासनमुक्त कर भ्रष्टाचारियों को कठोर दंड दिया जाए तथा पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समिति में हुए सहस्रो करोड रुपयों के घोटाले के प्रकरण की केंद्रीय जांच अभिकरण की ओर से जांच कराने की मांग श्री महालक्ष्मी देवस्थान भ्रष्टाचार विरोधी कृति समिति की ओर से की गई । इस पार्श्वभूमि पर कृति समिति की ओर से २ फरवरी को सवेरे ११ बजे गांधी मैदान से प्रारंभ होनेवाला भव्य मोर्चा निकाला जाएगा, ऐसा सर्व देवी के भक्तों तथा हिंदुत्ववादियों से आवाहन किया गया ।
इस अवसर पर बजरंग दल के जिला अध्यक्ष सर्वश्री संभाजी साळोखे, शहरप्रमुख महेश उरसाल, शिवसेना उपप्रमुख संभाजी भोकरे, हिंदू एकता आंदोलन के चंद्रकात बराले, गजानन तोडकर, अधिवक्ता रणजितसिंह घाटगे, शिवसेना के राजू यादव, शशी बिडकर, किशोर घाडगे, विश्व हिंदू परिषद के अशोक रामचंदानी, हिंदू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र राज्य संगठक सुनील घनवट, राजन बुणगे, मधुकर नाझरे, सनातन संस्था के डॉ. मानसिंग शिंदे, भाजपा के सुरेश जरग के साथ ही अन्य हिंदुत्ववादी, कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात