माघ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६
हिसार – हिसार जिले के गांव लुहारी राघो में कई हिंदू परिवारों ने धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना लिया है। ये सिलसिला पिछले कई दिनों से चला आ रहा है। इस गांव के अलावा आसपास के कुछ गावों से भी यहां आकर लोग धर्म परिवर्तन कर रहे हैं।
गांववालों ने धर्म परिवर्तन की इन गतिविधियों का विरोध कर ना शुरू कर दिया है। गांव लुहारी राघो में हर रविवार को यीशु मसीह का सत्संग होता है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर सत्संग और धर्म परिवर्तन का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है।
अब तक यहां लुहारी राघो और आसपास के कई गावों के १५० हिंदू परिवारों को ईसाई बनाया जा चुका है। ईसाई धर्म अपनाने वाले धूलिया पिंकी व सेवाराम का कहना है कि हमारा शरीर कई बीमारियों से जकड़ा हुआ था जब से हमने ईसाई धर्म अपनाकर बाइबल पढ़नी शुरू की है तब से हमारे की बीमारियां दूर होने लगी है।
स्त्रोत : IBN khabar