हिन्दू जनजागृति समिति का कार्यक्रम में सहभाग !
दिल्ली – कश्मीरी हिन्दुओं के विस्थापन को २५ वर्ष पूर्ण होने पर दिल्ली के देसराज कम्पसके ‘आर्य ऑडिटोरियम’ में ‘वनवासकी चेतना और पुनरुत्थान के पच्चीस वर्ष’ इस कार्यक्रम का यूथ फॉर पनुन कश्मीर द्वारा आयोजन किया गया, जिसमे लगभग १७५ कश्मीरी हिन्दू उपस्थित थे । इसमें प्रमुख वक्ता थे – डॉ. अग्निशेखर, डॉ अजय श्रुंगु, श्री सुशील पंडित, श्री विजय रैना और हिन्दू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू.(डॉ) चारुदत्त पिंगले थे । कार्यक्रम का आरम्भ दीप-प्रज्जवलन से हुआ । डॉ. सुधीर महाजन ने कविता के माध्यम से कश्मीरी पंडितों की व्यथा प्रस्तुत की । इस कार्यक्रम में नाटक और संगीत के माध्यम से भी कश्मीरी पंडितों की व्यथा और पनुन कश्मीर के विषय पर प्रकाश डाला गया ।
अनुपम खेर को जानकारी देते हुए समितीके श्री. विनय पानवलकर
मान्यवरों के विचार
१. पू. (डॉ) चारुदत्त पिंगले – कट्टरपंथियों के मानावाधिकारों की चिंता जिस शासन और मीडिया को हमेशा ही लगी रहती है, वो आज से पच्चीस वर्ष पूर्व हुए अत्याचारों के विषय में चुप था और है – वो सबसे बड़ा पापी है !
जिस तरह से पांडवों और श्री राम जी को १४ साल का, कश्मीरी पंडितों को २५ साल का वनवास हुआ , उसी तरह हम हिन्दुओं को १९४७ से ही वनवास भोगना पद रहा है ! हम हिन्दुओं को प्राण लेना होगा, कि हम केवल स्वयं ही जागृत नहीं होंगे, समूचे समाज को जागृत और संगठित कर पूरे विश्व को ‘कृण्वन्तो विश्वमार्यम्’ की सीख देंगे !
२. डॉ. अग्निशेखर – हम कश्मीरी हिन्दू सभी गलत चीजों के बावजूद भी आज यहाँ खड़े हैं – यही हमारा ‘सर्वाइवल’ है ! और केवल खुद को ही नहीं, समस्त मानवजाति को और हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी हमें चेताने की और ये बताने की आवश्यकता है की हमारे साथ क्या गलत हुआ, हम कहाँ से आए हैं और जो गलत हुआ, उससे हम लड़ेंगे !
३. डॉ. अजय श्रुंगु – पनुन कश्मीर के लिए अपने आपको, और अपने परिवारको झोंककर कार्य अब तक किया है. आगे हमें हर विस्थापित कश्मीरी हिन्दू को, चाहे वो अमरीका में हो, जापान में, या भारत के किसी भी राज्य में, उसे पनुन कश्मीर की मांग करनी होगी, और जब पूरे देश से यही मांग होगी – तो पनुन कश्मीर बनकर रहेगा !
क्षणिकाएं :
१. इस कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति को ‘कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचारों’ की छायाचित्रों की फ्लेक्स प्रदर्शनी लगाने हेतु आमंत्रित किया गया ।
२. इस कार्यक्रम में सनातन संस्था की ओर से आध्यात्मिक और धार्मिक ग्रंथों एवं सात्त्विक उत्पादनों की प्रदर्शनी लगाईं गयी ।
३. कश्मीरी हिन्दू अभिनेता श्री अनुपम खेर जी व्यस्तता होते हुए भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए . अपना मनोगत व्यक्त करते हुए उन्होंने विस्थापित कश्मीरी हिन्दुओं के लिए कार्य करने वाले संगठनों को एकजुट होकर कार्य करने का सन्देश दिया ।
४. हिन्दू जनजागृति समिति के दिल्ली राज्य समन्वयक, श्री विनय पानवलकर जी ने उन्हें समिति के कार्य के विषय में बताकर ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना क्यों आवश्यक है?’ ये ग्रन्थ और मासिक सनातन प्रभात भेट दिए ।