कार्तिक शुक्ल ६, कलियुग वर्ष ५११५
|
नई दिल्ली – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने केन्द्र सरकार से साम्प्रदायिक दंगो की रोकथाम के लिए साम्प्रदायिक हिंसा निरोधक विधेयक जल्द से जल्द संसद से पारित कराने की मांग की है ताकि यह कानूनी रूप ले सके। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जलालुद्दीन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि इस सिलसिले में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेगा और उनसे इस दिशा में ठोस पहल करने का अनुरोध करेगा।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फ्रनगर में हाल में हुई ङ्क्षहसा की घटना की कडी निंदा करते हुए कहा कि यदि यह कानून बन गया होता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि कुछ लोग वोट बैंक की राजनीति के लिए इस प्रकार की साम्ह्नरदायिक हिंसा कराते हैं। जलालुद्दीन ने कहा कि २५ नवम्बर को प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी जिसमें साम्प्रदायिक हिंसा पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी। इसके बाद एक माह तक साम्प्रदायिक ङ्क्षहसा के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
स्त्रोत : पंजाब केसरी