Menu Close

नब्बे प्रतिशत लोग मोदी के पक्ष में नहीं: जावेद अख्तर

कार्तिक शुक्ल ६, कलियुग वर्ष ५११५ 


नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद और प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के समर्थकों पर गुस्सा उतारते हुये पूछा है कि मोदी की खिलाफत करना यदि राष्ट्र विरोधी है तो क्या नब्बे प्रतिशत भारतीय राष्ट्र विरोधी हैं। 

अख्तर ने ट्विटर पर लिखा है कि कुछ लोगों को मानना है कि मोदी का विरोध करना राष्ट्र विरोधी कार्रवाई है। तो क्या उनकी नजर में हम नब्बे प्रतिशत भारतीय राष्ट्र विरोधी हैं। इस ट्वीट के जरिये अख्तर ने एक तरह से दावा किया है कि देश के नब्बे प्रतिशत लोग मोदी के पक्ष में नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि अख्तर ने गत माह कहा था कि मोदी एक अच्छे प्रधानमंत्री नहीं हो सकते। एक तो उन पर सांप्रदायिक दंगे का दाग है तथा वह लोकतांत्रिक व्यक्ति भी नहीं हैं। उसके बाद से मोदी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर अख्तर के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया था और उन्हें भद्दे संदेश भेजे जा रहे थे।
इस पर अख्तर ने ट्वीट किया था कि मोदी समर्थकों की ओर से जिस तरह के भद्दे और अश्लील संदेश भेजे जा रहे हैं उससे उनके घटिया स्तर का पता चलता है।

स्त्रोत : लाइव हिन्दुस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *