Menu Close

मिरजमें शिवसैनिकोंद्वारा देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले डेढ लाख रुपयोंके पटाखे नियंत्रणमें !

कार्तिक शुक्ल ६, कलियुग वर्ष ५११५

देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्रवाले पटाखोंके विक्रयके विरुद्ध अभियान

शिवसेनाके नेतृत्वमें मिरजके हिंदूनिष्ठोंद्वारा धर्मरक्षणार्थ अभिनंदनीय कृत्य !

वास्तवमें हिंदू जनजागृति समिति पिछले अनेक वर्षोंसे पुलिस तथा प्रशासन एवं लोकप्रतिनिधियोंको देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्रवाले आच्छादनके पटाखोंका विक्रय न होने हेतु निवेदन दे रही है । इसपर दोनोंकी ओरसे अपेक्षित कार्यवाही न होनेके कारण हिंदूनिष्ठ स्वयं दायित्व लेकर कार्यवाही करनेके लिए विवश हैं । क्या अब हिंदूनिष्ठोंद्वारा की जानेवाली कार्यवाहीपर ध्यान देकर पुलिस कार्यवाही करेगी ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात

मिरज – शिवसेनाके श्री. आनंद राजपूतको पता चला कि यहांके मार्केट परिसरमें कुछ दुकानदारोंके पास विक्रय हेतु श्री लक्ष्मीदेवीके छायाचित्रवाले पटाखे उपलब्ध हैं । उन्होंने तत्काल दो पुलिसकर्मियोंकी सहायतासे अपने सहयोगी सर्वश्री गजानन मोरे, गिरीष जाधव, निखिल गावडे तथा विहिंपके श्री. सुधीर अवसरेके साथ अनेक दुकानोंमें छापे मारे । इस छापेमें उन्होंने १० थैले पटाखे (लगभग डेढ लाख रुपयोंके) नियंत्रणमें लिए । (देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले पटाखोंके विक्रयके कारण होनेवाला देवताओंका अनादर रोकने हेतु प्रयास करनेवाले श्री. आनंद राजपूत एवं सभी हिंदूनिष्ठोंका अभिनंदन ! अन्यके हिंदू भी निद्रिस्त न रहकर इस घटनासे प्रेरणा लें तथा धर्मजागृतिके कार्यमें अपना अल्पसा सहयोग दें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

१. शिवसेनाके श्री. आनंद राजपूतने दीपावलीसे पूर्व अनेक दुकानदारोंको कहा था, ‘देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्रवाले पटाखोंका विक्रय न करें तथा यदि मुझे ऐसे पटाखोंके विक्रयके संदर्भमें पता चला, तो इसपर कार्यवाही करनी पडेगी । ( ऐसा कहनेका साहस केवल शिवसेनाके कार्यकर्ताओंमें है । अन्य हिंदू इस घटनासे शिक्षा लें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

२. श्री. राजपूतको जानकारी मिली कि अनेकबार सूचित करनेपर भी  मार्केट परिसर एवं शिवाजी मार्ग परिसरमें शनिवारको कुछ विक्रेताओंके पास विक्रय हेतु श्री लक्ष्मीके छायाचित्रवाले पटाखे उपलब्ध हैं ।

३. अतः श्री. राजपूतने सहयोगियोंके साथ २५ से अधिक दुकानोंका निरीक्षण कर दुकानोंमें स्थित पटाखोंकी जांच की । इस अवसरपर उन्हें श्री ‘लक्ष्मी’के छायाचित्रवाले पटाखे मिले । दुकानदारोंसे लिखित रूपमें पंजीकरण कर उन्होंने ये पटाखे नियंत्रणमें लिए ।

४. श्री  राजपूतने दुकानदारोंको फटकारते हुए कहा कि इस समय केवल पटाखे नियंत्रणमें लिए हैं । यदि भविषयमें ऐसा पता चला, तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी । इस अवसरपर हिंदूनिष्ठोंको ‘हनुमान तोटा ‘नामक नए पटाखेका पता चला ।

५. देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले पटाखोंका विक्रय न होनेहेतु श्री. राजपूत पिछले ४ वर्षोंसे अथक प्रयास कर रहे हैं ।

६. इस कार्यवाहीमें श्री. राजपुतका १३ वर्षका लडका कु. शिवराजभी सम्मिलित हुआ था । उसने अनेक स्थानोंपर दुकानदारोंके पास जाकर कूटनीतिका प्रयोग कर देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले पटाखोंको ढूंढ निकाला ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *