Menu Close

हमें सूचनापत्र भेजनेवाली पुलिस क्या कभी धर्मांध अथवा ईसाईयोंके कार्यक्रमका विरोध करेंगी ? – श्री. प्रमोद मुतालिक

कार्तिक शुक्ल ६, कलियुग वर्ष ५११५

कर्नाटक राज्यस्तरीय ‘हिंदू अधिवेशन’के निमित्त हुब्बळ्ळीमें पत्रकार परिषद

श्री. कुमार हाकारी, कु. प्रियांका स्वामी, श्री. रमेश शिंदे, श्री. प्रमोद मुतालिक,
श्री. गंगाधर कुलकर्णी, श्री. मोहन गौडा (छायाचित्रमें)

हुब्बळ्ळी – हुब्बळ्ळीमें ६ नवंबरको ८ से १० नवंबरकी कालावधिमें आयोजित कर्नाटक राज्यस्तरीय ‘हिंदू अधिवेशन’के निमित्त पत्रकार परिषद आयोजित की गई । इस अवसरपर श्रीराम सेनाके श्री. प्रमोद मुतालिकने कहा, ‘’मुझे हुब्बळ्ळी-धारवाड नगरके पुलिस आयुक्तने अधिवेशनके संदर्भमें सूचनापत्र भेजा है तथा धारा १०७ द्वारा ७ नवंबरको पुलिस थानेमें उपस्थित रहनेका आदेश दिया है । हमने उन्हें अधिवेशनके लिए आमंत्रित किया, तो वे हमें सूचनापत्र भेजते हैं ।’’

उन्होंने इस प्रकारके प्रश्न उपस्थित किए कि यदि हमें दंगा ही करना होता, तो क्या हम उन्हें आमंत्रित करते ? यहां पूरे राज्यसे मान्यवरोंको क्या दंगा करने हेतु आमंत्रित किया गया है ? हमारे शांतिपूर्ण कार्यक्रमको विरोध किया जाता है । क्या कभी धर्मांध अथवा ईसाईयोंके कार्यक्रमको इस प्रकारसे विरोध करनेका साहस पुलिसद्वारा किया गया होता ? इस अवसरपर हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे, राज्य समन्वयक  श्री. मोहन गौडा, सनातन संस्थाकी कु. प्रियांका स्वामी, श्रीराम सेनाके  श्री. गंगाधर कुलकर्णी एवं श्री. कुमार हकारे उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *