Menu Close

मंगलुरूमें श्रीराम सेनाकी ओरसे कर्नाटक प्रशासनकी ‘विवाह भाग्य योजना’ का विरोध करने हेतु आंदोल

अद्ययावत


मंगलुरूमें श्रीराम सेनाकी ओरसे कर्नाटक प्रशासनकी ‘विवाह भाग्य योजना’ का विरोध करने हेतु आंदोलन

१४ नवंबर २०१३


आंदोलन करते हुए कार्यकर्ता

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


कर्नाटकमें कांग्रेस सरकारद्वारा धर्मांधों के लिए ‘विवाह भाग्य योजना’ का विरोध

८ नवंबर २०१३

श्रीराम सेना एवं हिंदू जनजागृति समितिद्वारा धरना आंदोलन


धरनामें सम्मिलित श्री. प्रमोद मुतालिक, श्री. रमेश शिंदे एवं अन्य हिंदूनिष्ठ

हुब्बळ्ळी – यहांकी छोटी विधानसभाके समक्ष राज्य सरकारद्वारा आरंभ  ‘विवाह भाग्य योजना’के विरुद्ध श्रीराम सेना एवं हिंदू जनजागृति समितिने धरना आंदोलन किया । इस धरना आंदोलनके लिए श्रीराम सेनाके अध्यक्ष श्री. प्रमोद मुतालिक, श्री. गंगाधर कुलकर्णी, श्री. कुमार हकारे, श्री. अशोक तथा हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे एवं राज्य समन्वयक श्री. मोहन गौडा उपस्थित थे ।

श्री. मुतालिकने कहा, ‘’यह योजना कर्नाटक सरकारद्वारा धर्मांधोंकी चापलूसीके लिए चलाई जाएगी, जो घटनाविरोधी है । यदि सरकारद्वारा इस योजनाको तत्परतासे निरस्त नहीं किया गया, तो पूरे राज्यमें आंदोलन छेडा जाएगा ।’’ भूतपूर्व मुख्यमंत्री येडियुरप्पाने भी कहा था़, ‘’यदि यह योजना केवल धर्मांधोंके लिए चलाई गई, तो हम विरोध करेंगे एवं इसके निषेधको हमारा समर्थन है ।’’ यह योजना सभीके लिए लागू हो ।

श्री. रमेश शिंदेने कहा, ‘’इस योजनाके अनुसार राज्यसरकार प्रत्येक विवाहके उपलक्ष्यमें ५० सहस्र रुपए प्रदान कर रही है । वर्तमान समयमें धर्मांधको चार-चार विवाह कर दो लाख रुपए मिलते हैं । भारतकी घटनाके अनुसार एक ही विवाह होना चाहिए; परंतु अपने देशमें धर्मांध कानूनका पालन नहीं करते । सभी लोग सरकारको फंसाते हैं । ऐसा कांग्रेसके ही भगवान करते हैं । इसका अर्थ यह कि सभीने फंसाया, तो वह अयोग्य नहीं ऐसा भी वे कहते हैं । यदि ऐसा है, तो जनताके पैसे लूटनेवाले व्यक्तियोंके लिए हम राजस्व क्यों भरें ? इस योजनाको तत्परतासे निरस्त किया जाना चाहिए ।’’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *