हिन्दू राष्ट्रकी मांग हेतु संगठित होनेवाले नेपालके हिन्दूनिष्ठोंका अभिनंदन !
- हिन्दूनिष्ठोंका ‘पथ बंद’ आंदोलन
- लाठीसे पिटाई
- हिन्दू राष्ट्र घोषित करनेके लिए २२ जनवरीतककी समयमर्यादा
काठमांडु – समस्त हिन्दूनिष्ठ संगठनोंद्वारा शासनकी ओर प्रखरतासे यह मांग की गई है कि, नेपालको ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित करनेकी मांगके लिए विभिन्न हिन्दूनिष्ठ संगठन सक्रिय हुई हैं । नेपालकी राज्यघटना दोबारा नएरूपसे लिखी जा रही है । अतः उसमें नेपालको पुनः हिन्दू राष्ट्र घोषित करें । नेपालको हिन्दू राष्ट्र घोषित करनेके लिए २२ जनवरी २०१५ तककी समयमर्यादा दी गई है । नेपालको ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित करें, इस मांगके लिए आयोजित किए गए भव्य फेरीके समय राष्ट्रीय प्रजातंत्र दलके कार्यकर्ताओंने नेपाल संविधान सभाकी इमारतके प्रतिबंधित क्षेत्रमें प्रवेश करनेका प्रयास करनेके पश्चात् पुलिस तथा कार्यकर्ताओंमें लडाई हुई ।
आंदोलकोंको रोकनेके लिए पुलिसकर्मियोंने लाठीसे पिटाई की । उसमें कुछ कार्यकर्ताएं घायल हुए । राष्ट्रीय प्रजातंत्र दलके कार्यकर्ताएं आंदोलन करते हुए पथके बीचमें ही बैठे तथा वहां ही व्याख्यान देना आरंभ किया । इस सभामें राष्ट्रीय प्रजातंत्र दलके अध्यक्ष कमल थापाने सर्वदलके राजनेताओंको तीव्रतापूर्वक यह चेतावनी दी कि, यदि नेपालको २२ जानेकारी २०१५ तक ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित न किया गया, तो हमारा दल नेपालकी संविधान सभापर अधिकार प्राप्त करेगा, साथ ही देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात