Menu Close

पश्‍चिम महाराष्ट्र मंदिर समिति घोटाला : विभिन्न संगठनोंद्वारा २ फरवरीका मोर्चा सफल करनेका निश्‍चय !

पश्‍चिम महाराष्ट्र मंदिर व्यवस्थापन समितिमें करोडों रुपएंके घपलेके संदर्भमें

कोल्हापुर (महाराष्ट्र) – हिन्दू जनजागृति समिति तथा हिन्दू विधिज्ञ परिषदने पश्‍चिम महाराष्ट्र देवस्थान समितिका करोडों रुपएंका घपला प्रकट किया है । तत्पश्‍चात् पश्‍चिम महाराष्ट्र देवस्थान समितिमें खलबली मची है । इस भ्रष्टाचारके विरोधमें कोल्हापुरवासी एकत्रित हुए हैं । साथ ही ‘श्री महालक्ष्मी देवस्थान भ्रष्टाचारकिरोधी कृती समिति’ स्थापन की गई है । इस समितिद्वारा एक व्यापक आंदोलनका आयोजन किया गया है । इसके अंतर्गत २ फरवरीको प्रातः ११ बजे गांधी मैदानसे कोल्हापुर शहरमें महामोर्चाका आयोजन किया  गया है ।


पढिए – पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समितिद्वारा किए गए विशाल घोटालेके विरुद्ध संगठित होइए !


इस महामोर्चाको सफल करनेका निश्‍चय पृथक संगठनोंद्वारा किया गया है । इस मोर्चामें गुरक समाज, भारतीय जैन संगठन, कोल्हापुर कॉलिंग संगठन, कडगणेके ग्रामस्थ, बांबकडे (तहसील-शाहुकाडी)के नागरिक, संयुक्त शनिकार पेठ मंडल, मृत्युंजय मित्र मंडल, न्यू सम्राट चौक तरुण मंडल, गकळी ग्रुप, साथ ही विभिन्न तालीम संस्था सम्मिलित होंगी । इन सभीके साथ हालहीमें शासकीय विश्रामधाममें शिवसेनाके तडफदार विधायक श्री. राजेश क्षीरसागरके नेतृत्वमें बैठक आयोजित की गई । इस बैठकमें यह निश्‍चय किया गया कि, प्रत्येक क्षेत्रके तथा प्रत्येक घरके सभी इस मोर्चामें सम्मिलित होंगे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *