Menu Close

प.पू. आसारामबापूजीके विषयमें अनादरात्मक समाचार प्रसारित करनेके संदर्भमें ‘इंडिया टीवी’ को भार

कार्तिक शुक्ल ८ , कलियुग वर्ष ५११५

अनादरात्मक समाचार प्रसारित करनेवाले समाचार प्रणालोंको केवल चेतावनी नहीं, अपितु उनपर धाक जमे, ऐसी कठोर कार्यवाही करनी चाहिए !

नई देहली – ‘इंडिया टीवी’ हिंदी समाचारप्रणालके, प.पू. आसारामबापूजीद्वारा संपन्न नई मुंबईके होलीकोत्सवका समाचार अत्यधिक रंजित एवं अनादरात्मक पद्धतिसे प्रसारित करनेके कारण भारतीय दूरचित्रवाणी समाचार प्रणाल नियामक आयोगद्वारा कठोर चेतावनी दी गई है तथा ऐसी चूक पुनः हुई, तो इस समाचार प्रणालके विरुद्ध इससे भी कठोर कार्यवाही की जाएगी ऐसी चेतावनी भी दी गई है ।

प.पू. आसारामबापूजीद्वारा नई मुंबईमें मनाए गए होलीकोत्सवका समाचार ‘इंडिया टीवी’ द्वारा प्रसारित करनेकी पद्धतिके विरुद्ध प.पू. आसारामबापूजीके भक्तोंने भारतीय दूरचित्रवाणी समाचार प्रणाल नियामक आयोगमें परिवाद प्रविष्ट किया था । इसपर समाचार प्रणालद्वारा दिए गए स्पष्टीकरणसे भक्तोंका समाधान नहीं हुआ । इसलिए नियामक आयोगद्वारा इस प्रकरणकी विस्तृत जांच की गई । इस जांचमें नियामक आयोगको पता चला कि समाचार प्रसारित करते समय ‘इंडिया टीवी’ समाचार प्रणालद्वारा प्रयुक्त भाषा सम्मानजनक नहीं, अपितु अनादरात्मक, मानहानिकारक एवं हास्यास्पद थी ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *