Menu Close

‘हिंदू जनजागृति समिति ही हिंदुओंके लिए कुछ कर सकती है,’ हिंदुओंमें उत्पन्न ऐसा विश्‍वास ही समित

कार्तिक शुक्ल ९ , कलियुग वर्ष ५११५

दीपावलीकी कालावधिमें ‘भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड प्रतिष्ठान /संस्थानद्वारा’ भ्रमणभाषके ग्राहकोंके लिए चलाई गई लघुसंदेश (एस.एम.एस.), संपर्क दर (कॉल रेट) के संदर्भमें विशेष योजनाएं बंद रखी गई थीं । अतः त्यौहारकी कालावधिमें हिंदुओंको सगेसंबंधियों तथा मित्रपरिवारको शुभेच्छा देना, उनसे वार्तालाप करना तथा उन्हें लघुसंदेश भेजना अधिक दरसे करना पडा । इसलिए कुछ लोगोंने इस कालावधिमें आवश्यकता प्रतीत हुई, तो ही भ्रमणभाषपर बोलनेका निर्णय लिया, तो कुछ लोगोंने इस स्थितिमें भी भ्रमणभाषका उपयोग किया । अतः उन्हें विशेष योजनाके स्थानपर दुगुने दाम देने पडे ।

इस कारण संतप्त एक हिंदू पत्रकारने हिंदू जनजागृति समितिके एक कार्यकर्ताके पास अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, ‘आप त्यौहारोंकी कालावधिमें होनेवाली अनुचित घटनाएं तथा वैलेंटाईन डे समान धर्मविरोधी कृत्योंके विरुद्ध आवाज उठाते हैं । समाजमें जनजागृति करते हैं । बी.एस.एन.एल.तो प्रत्येक त्यौहारके समय विशेष योजना बंद कर हिंदुओंको लूटती है । अन्य धर्मियोंके त्यौहारोंके अवसरपर ये प्रकरण होते दिखाई नहीं देते । अतः यह बात अन्यायकारी है । आप इस संदर्भमें आवाज उठाकर हिंदुओंको न्याय दें । बी.एस.एन.एल को इस बातका भान करा दें कि यदि नियम करना है, तो सबके लिए समान करे एवं सूक्ष्मतासे उसका पालन करें । इसपर मैंने उनसे कहा, ‘आप भी हिंदू हो । आप यह कृत्य कर सकते हो । हिंदू जनजागृति समिति आपको सहयोग देगी ।’ इसपर उन्होंने कहा, ‘हमारी कोई नहीं सुनता । अपका संगठन बडा है । वास्तवमें वे आपकी ही सुनेंगे ।
– एक कार्यकर्ता, हिंदू जनजागृति समिति

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *