एकत्रित होकर राष्ट्रका चिंतन करनेसे शीघ्र ही हिंदू राष्ट्रकी स्थापना होकर विश्वको मार्गदर्शन करेंगे ! – प.पू. रामानंद महाराज
सनातन प्रभात हिंदी मासिक पत्रिकामें मैंने पढा है कि सनातन संस्थाद्वारा १० जूनसे १४ जून २०१२ को गोवामें एक हिंदु राष्ट्रकी स्थापनाके लिए अखिल भारतीय अधिवेशनका आयोजन किया जा रहा है ।
जितने भी हिंदुत्वनिष्ठ व्यक्ति अथवा संगठन हैं उनको आपकी संस्थाद्वारा आमंत्रित किया जा रहा है; यह बहुत प्रसन्नताकी बात है । आजकी परिस्थितिमें इसकी नितांत आवश्यकता है । आज संपूर्ण हिंदु समाज अलग-अलग तबकोंमें (वर्गोंमें) बंटा हुआ है, उसे एक सूत्रमें लानेकी आवश्यकता है । फिर वह भले ही किसी भी पंथका हो । परंतु राष्ट्रकी दृष्टिसे हमें एक साथ खडा होना ही चाहिए । इस बातको कोई अनदेखा नहीं कर सकता है ।
यदि हम राष्ट्रका चिंतन एक होकर करेंगे, तो वह दिन दूर नहीं कि जब हम एक बलशाली हिंदु राष्ट्रकी स्थापना करनेके साथ-साथ संपूर्ण विश्वका मार्गदर्शन कर सकेंगे । इसी शुभकामनाके साथ ही यह अधिवेशन सफल होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है ।
आपके इस कार्यको श्रीमद सदगुरु प.पू. भक्तराजके महाराज हैं ही । यह अधिवेशन सफल हो, यही शुभकामना है ।
– प.पू. रामानंद महाराज, भक्तवात्सल्याश्रम, राजेंद्रनगर, इंदौर (म.प्र.)