Menu Close

गुजरात – स्कूलों को दिया सरस्वती पूजा का आदेश, मुस्लिम शिक्षकों ने किया विरोध

माघ शुक्ल पक्ष पंचमी, कलियुग वर्ष ५११६

विद्या की देवता माता सरस्वती के पूजन का विरोध करनेवाले धर्मांध शिक्षकोंपर कार्यवाही हो, एेसी हिन्दुआेंकी अपेक्षा है । – सम्पादक

अहमदाबाद : अहमदाबाद में सैकड़ों स्कूलों को एक सर्कुलर के जरिए शनिवार को सरस्वती पूजा और प्रार्थना करने का निर्देश दिया गया है। सर्कुलर भेजने वाले सिटी म्यूनिसिपल स्कूल बोर्ड के प्रशासनिक ऑफिसर एलडी देसाई ने कहा, ‘सभी म्यूनिसिपैलिटी स्कूलों को सूचित किया गया है कि बसंत पंचमी मां सरस्वती का त्योहार है। इन्हें विद्या और कला की देवी के रूप में जाना जाता है। इस दिन छात्रों को समझाने की जरूरत है कि ज्ञान हासिल कर वे नई ऊंचाई को छू सकते हैं। सभी स्कूल यह सुनिश्चित करें कि बसंत पंचमी के दिन सरस्वती वंदना और पूजा जरूर हो।’

यह आदेश सिटी की सिविक बॉडी द्वारा संचालित स्कूलों के लिए है। अहमदाबाद में ३०० गुजराती मीडियम के स्कूल हैं। इन स्कूलों में करीब १० हजार मुस्लिम स्टूडेंट्स हैं। मुस्लिम स्टूडेंट्स को भी इस आदेश का पालन करना होगा। कुछ ऊर्दू मीडियम स्कूलों के प्रिंसिपल इस सर्कुलर से परेशान हैं। शहर में ५० उर्दू मीडियम के स्कूल हैं।

एक ऊर्दू मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल ने पहचान नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा कि इससे अल्पसंख्यक समुदाय के स्टूडेंट्स के लिए दिक्कत हो सकती है। हमलोग को इस बारे में सूचित भी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हमलोग के लिए यह मुश्किल स्थिति है।

स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Related News

0 Comments

  1. Vasan

    We should not let this issue die down. We should continue to agitate and keep this issuse alive int he press. I have some ideas. Invite the press to follow these events:
    1. Hold a rally amd march to Aamir Khan’s house to submit a pettition describing how it hurts hindus.

    2. Next week hold another march amd rally to go to Rajkumar Hirani’s house to do the exact same thing.
    3. Third weekd do the same to the other producer’s home.
    4. Hold publicrallies and ask common people to come prepared with one or two lines saying why they are hurt.
    5. Collect money to put up posters and billboards that express the hurt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *