कार्तिक शुक्ल ९ , कलियुग वर्ष ५११५
|
जींद ( पंजाब-हरियाणा) : जिला के कस्बा अलेवा में एक ईसाई प्रचारक व्यक्ति के घर में आयोजित सत्संग में तीन दर्जन से अधिक वाल्मीकि समुदाय के हिंदू परिवारों ने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म को अपनाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ईसाई धर्म अपनाने वालों की संख्या १०० से अधिक भी हो सकती है। हिंदू परिवारों द्वारा ईसाई धर्म अपनाने की सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
अलेवा गांव स्थित वाल्मीकि मोहल्ला निवासी सत्यवान पिछले दो सालों से ईसाई धर्म से जुड़ा हुआ है। रविवार को सत्यवान के घर में सत्संग का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों परिवार पहुंचे। यहां लगभग तीन दर्जन ने धर्म परिवर्तन कर लिया। इसमें पालवा गांव के आठ परिवार, हिसार के बरवाला के चार परिवार, थुआ गांव के दो परिवार, बुड़ायन गांव के आठ परिवार, कैथल के पयौदा गांव के चार परिवार, नगूरां का एक परिवार, कोटड़ा का एक परिवार व अलेवा गांव के चार परिवार शामिल हैं।
ईसाई धर्म प्रचारक अलेवा निवासी सत्यवान का कहना है कि वह पहले बुरी संगत में था और बाद में ईसाई धर्म से जुड़ा। जब से उसने ईसाई धर्म अपनाया है तब से उसकी बुरी संगत छूट गई है और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। उसने कहा कि उसने किसी को जबरदस्ती ईसाई नहीं बनाया है बल्कि यह लोग स्वयं उसके पास आए हैं और ईसाई धर्म अपनाया है।
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स