मुंबई – शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ४-५ बच्चे नहीं बल्कि शेर जैसा एक ही बच्चा काफी है। अपने पिता और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उद्धव ने यह बात कही।
कुछ बीजेपी नेताओं द्वारा हाल ही में हिंदुओं को दी गई ४-५ बच्चे पैदा करने की नसीहत से असहमति जताते हुए उद्धव ने कहा, ‘हिंदुओं का अस्तित्व सिर्फ संख्या या जनसंख्या बढ़ाने से ही संबंधित नहीं है। एक हिंदू व्यक्ति के १० बच्चों को कौन खिलाएगा?’ ठाकरे ने कहा, ‘हमें भेड़ों की तरह बच्चे क्यों पैदा करें? शेर जैसा एक बच्चा ही काफी है।’
ठाकरे ने कुछ अन्य मुद्दे उठाए जो केंद्र और महाराष्ट्र में उसकी सहयोगी बीजेपी के लिए शर्मिंदगी का कारण बन सकते हैं। कश्मीर मुद्दे पर ठाकरे ने कहा कि लोकसभा में बड़ी संख्या में सीटें जीतने के बावजूद भी बीजेपी ने अभी तक आर्टिकल ३७० को संविधान से क्यों नहीं हटाया। उन्होंने साथ ही बीजेपी को कश्मीरी पंडितों की ‘घर वापसी’ के उसके वादे की भी याद दिलाई। शिवसेना चीफ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बीजेपी जम्मू कश्मीर में सरकार गठन के लिए बनने वाले गठबंधन का हिस्सा बनने की कोशिश कर रही है।
उद्धव ठाकरे का यह बयान इन दोनों पार्टियों के बीच की उस दूरी को भी दिखाता है जिससे इन दोनों का २५ साल पुराना गठबंधन महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से ठीक पहले टूट गया था। हालांकि चुनावों के बाद ये दोनों, बीजेपी को बहुमत न मिल पाने पर फिर से साथ आ गए थे। लेकिन इस बार गठबंधन में बीजेपी को सीनियर पार्टी का रुतबा हासिल है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स