Menu Close

अंधश्रद्धा निर्मूलन कानूनमें अन्य धर्मियोंकी प्रथा सम्मिलित करनेकी मांग !

कार्तिक शुक्ल ९ , कलियुग वर्ष ५११५

कर्नाटकमें अंधश्रद्धा निर्मूलन अधिनियम लाने हेतु भाजपा विरुद्ध

मुख्यमंत्रीपदकी कुर्सीकी पूजा करते कर्नाटक कांग्रेसके मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या

मुख्यमंत्रीपदकी कुर्सीकी पूजा करते कर्नाटक कांग्रेसके मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या

अंधश्रद्धा निर्मूलन अधिनियम पारित करनेकी सिद्धतामें कर्नाटकके मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या मुख्यमंत्रीपदकी कुर्सीपर बैठनेसे पूर्व कुर्सीकी पूजा करते नजर आ रहे हैं । यह सिद्धरामय्याकी श्रद्धा है अथवा अंधश्रद्धा ?

बेंगलुरू – कर्नाटक विधानसभामें कर्नाटक अंधश्रद्धा निर्मूलन विधेयक-२०१३ यह विधेयक लानेपर विधानसभाकी कार्यवाही बंद की जाएगी, भाजपाने ऐसी चेतावनी दी है । इस अधिनियम द्वारा सिद्धरामय्या प्रशासन हिंदुओंकी धार्मिक रीति एवं परंपरा नष्ट करनेका प्रयास कर रहा है, भाजपा कर्नाटक राज्यके अध्यक्ष प्रह्लाद जोशीने ऐसा आरोप लगाया है । (कभी कुछ कृत्य न करनेवाले भाजपा द्वारा हिंदू धर्मपर होनेवाले आघातोंका किया गया विरोध अभिनंदनीय है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

प्रह्लाद जोशीने कहा कि अन्य धर्मोंमें हिंदू धर्मकी अपेक्षा अंधश्रद्धाओंका प्रसार बडी मात्रामें है । क्या कर्नाटक प्रशासन अधिनियममें ऐसी अंधश्रद्धा सम्मिलित करनेकी सिद्धता दिखाएगा ? हिंदू धर्म सहिष्णु तथा नई परंपराएं समानेवाला है । अत: अधिनियम पारित करनेकी कोई आवश्यकता नहीं ।

अवकाश संशोधनमें सम्मिलित वैज्ञानिकोंकी श्रद्धा एवं अंधश्रद्धा !

विश्व अवकाश संशोधनमें सम्मिलित वैज्ञानिक भलेही विज्ञानका एक एक क्षेत्र जीतते होंगे, किंतु उन्हें भी श्रद्धा एवं विश्वासका सहारा लेना पडता है, यह बात स्पष्ट है ।
भारत अवकाश संशोधनमें सम्मिलित वैज्ञानिक हर उपग्रह अवकाशमें छोडनेसे पूर्व श्री तिरुपति बालाजीका आशीर्वाद लेते हैं तथा अवकाश संशोधन केंद्रमें विधिवत पूजा करते हैं । अमेरिकाके वैज्ञानिक अवकाशमुहिमके पूर्व मूंगफलीके दाने खाते हैं, तो रूसके वैज्ञानिक अनोखा कृत्य करते हैं । वे अवकाश केंद्रमें वैज्ञानिकोंको ले जानेवाली बसके दाहिनी तरफके पिछले चक्केपर लघुशंका करते हैं । हर एक जन कहता है, कि वह भगवानकी अथवा विषकी परीक्षा लेने हेतु सिद्ध नहीं । (संदर्भ : टाईम्स आफ इंडिया)

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *