Menu Close

तिरुपतिके इस्लामिक विश्वविद्यालयके विरुद्ध भुवनेश्वरमें निषेध आंदोलन

कार्तिक शुक्ल १० , कलियुग वर्ष ५११५

भुवनेश्वर (उडीसा ) : हिंदुओंका सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल आंध्रप्रदेशके श्री तिरुपति देवस्थानसे केवल १३ कि.मी. दूरीपर चंद्रगिरीमें अवैध रूपसे ‘हीरा इंटरनैशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी’द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है ।

भविष्यमें होनेवाला संघर्ष रोकनेहेतु विश्वविद्यालयका निर्माणकार्य तत्परतासे रोका जाने तथा इस अवैध निर्माणकार्यके पीछे अपराधी एवं आर्थिक सहायता करनेवाले लोगोंकी जांच कर उनपर कार्यवाही करनेकी मांगको लेकर यहांके श्रीराम मंदिरके प्रवेशद्वारके समक्ष हिंदू जनजागृति समिति एवं अन्य धर्माभिमानियोंने धरना आंदोलन किया ।

इस्लामिक विश्वविद्यालयकी अवैधताके संदर्भमें जागृति करनेवाले हस्तफलक तथा हिंदू संगठनके संदर्भमें जागृति करनेवाले वस्त्रफलक तथा निषेध दर्शानेवाली घोषणाओंके माध्यमसे यह निषेध व्यक्त किया गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *