हिन्दुओं के मंदिर शासनमुक्त कर भक्तों के अधिकार में दीजिए ! – सुमित सागवेकर, हिन्दू जनजागृति समिति
मुंबई – ३ सहस्र ६७ मंदिर अधिकार में होनेवाली पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति ने लेखापरीक्षण तथा भूमि का पंजीकरण न करना इत्यादि कराडों रुपए का भ्रष्टाचार किया है । इसके विरोध में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन के अंतर्गत २४ जनवरी को सायंकाल ५.३० बजे घाटकोपर में नीलयोग स्क्वेयर मॉल में तीव्र आंदोलन किया गया । उस समय विभिन्न हिन्दूनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ता अधिक संख्यामें उपस्थित थे । उस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सुमित सागवेकर ने वक्तव्य दिया कि शासन इस संदर्भ में अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करे । हिन्दुओं के मंदिर शासन के अधिकार से निकालकर भक्तों के अधिकार में प्रदान करे !
भांडुप के हिन्दूनिष्ठ श्री. गणेश पाटिल ने वक्तव्य दिया कि हिन्दुओं के श्रद्धास्थानों पर आनेवाली आपत्ति हम कभी भी नहीं सहेंगे ! उस समय बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, शिवकार्य संगठन (विक्रोळी), शिवस्वराज्य संवर्धन प्रतिष्ठान, हिन्दूराष्ट्रसेना, योग वेदांत समिति, सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात