माघ शुक्ल पक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११६
नई दिल्ली : भारत ने जब अपना ६६ वां गणतंत्र दिवस मनाया, तब पाकिस्तान में ट्विटर पर #RapePublicDay हैशटैग ट्रेंड कर रहा था और बलात्कारों को लेकर भारत पर जमकर ताने मारे गए। हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारतीय प्रधानमंत्री को बधाई भेजी है।
इस हैशटैग से जो ट्वीट्स किए गए, उनमें रेप की समस्या से ज्यादा भारत देश पर टिप्पणियां नजर आईं।
कुछ ट्वीट्स पढ़कर भारतीयों को गुस्सा भी आ सकता है :
Saira PTI @SairaPTI Rape is indian national game. #RapePublicDay
(रेप भारत का राष्ट्रीय खेल है)
Mobeen Aslam @mobeenaslam There’s a rape case every single day! minorities and foreigners are not safe in #India #RapePublicDay
(रोजाना कोई रेप केस होता है। अल्पसंख्यक और विदेशी भारत में सुरक्षित नहीं हैं।)
Fatima Ali @FatimaAli52 You can get raped but can’t protest against rape in world largest democratic nation #India #RapePublicDay
(आपका रेप हो सकता है लेकिन आप दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में रेप का विरोध नहीं कर सकते।)
Fareeha Hassan @ProudofPK Reports of the cases of sexual assault against women in a country that claims to be the world’s largest democracy is shocking #RapePublicDay
(जो देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का दावा करता है, उसमें महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध हैरतअंगेज हैं।)
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स