Menu Close

प्रतिमा धर्म अमेरिका सेनाकी प्रथम हिंदू धर्मोपदेशक !

कार्तिक शुक्ल ११ , कलियुग वर्ष ५११५

कहां अपनी सेनामें हिंदू धर्मोपदेशक नियुक्त करनेवाला ईसाई राष्ट्र अमेरिका, तो कहां स्वयंको निधर्मी घोषित कर बहुसंख्यक हिंदुओंका द्वेष करनेवाले भारतीय शासनकर्ता !

वाशिंग्टन : भारतसे स्थानांतरित होकर अमेरिकामें स्थायी कैप्टेन प्रतिमा धर्म अमेरिकन सेनाकी प्रथम हिंदू धर्माेपदेशक बन गई हैं । प्रतिमा भगवान श्रीकृष्णकी परम भक्त हैं । भगवान श्रीकृष्ण नित्य, सदैव अपने साथ हैं, ऐसी उनकी श्रद्धा है । इराक युद्धमें उनके वायुयानको (हवाई जहाजको) शत्रुओंद्वारा हानि पहुंचानेपर भी वह बच गर्इं । भगवान श्रीकृष्णने ही अपनी रक्षा की, ऐसी उनकी श्रद्धा है । ( भारतीय सेनाका हर हिंदू सैनिक यदि ईश्वरपर ऐसी ही श्रद्धा रखे, तो क्या ईश्वर उनकी रक्षा कर दुर्जनोंका नाश नहीं करेंगे ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) उन्हें हिंदू धर्मका अत्यंत अभिमान है तथा अमेरिकामें भी वे हिंदू संगठनोंके संपर्कमें रहती हैं । उनकी कृष्णभक्ति देखकर ही अमेरिकी सेनाने उनकी नियुक्ति हिंदू धर्माेपदेशकके पदपर की है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *