माघ शुक्ल पक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११६
नई दिल्ली: कश्मीर से बाहर रह रहे कश्मीरी पंडितों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नई दिल्ली में प्रदर्शन किया। बच्चों और महिलाओं के साथ कश्मीरी पंडितों ने राजधानी में जंतर-मंतर के निकट विरोध प्रदर्शन किया।
वे हाथों में अपनी मांगों से संबंधित तख्तियां लिये हुए थे। वे राज्य और केन्द्र सरकार से पुनर्वास कार्यक्रमों को लागू किये जाने को लेकर उठाये गए कदमों पर श्वेत पत्र जारी करने तथा घाटी में उनके घरों में लौटने को सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे।
सर्वदलीय सक्रांत समन्वय समिति की ओर से विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था समिति ने कहा कि सरकारों की उपेक्षा के कारण कश्मीरी पंडित पिछले २५ वर्षों से कश्मीर के बाहर रहने को मजबूर हैं।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर