Menu Close

ISIS ने दी ओबामा को धमकी, व्हाइट हाउस में घुस कर काटेंगे तुम्हारा सिर

माघ शुक्ल पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११६

रक्का : आतंक का नया नाम आईएस़ (इस्लामिक स्टेट) ने अब अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का सिर काटने की धमकी दी है। आईएस़ ने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें आतंकियों ने अमेरिका को अपनी तरह का इस्लामिक स्टेट बनाने की धमकी भी दी है।

isis_obama

आईएसआईएस की ओर से ये धमकी जापानी बंधक के उस वीडियो के बाद आई है, जिसमें जापानी पत्रकार केन्जी गोटो ये कहते दिखे कि अगर २४ घंटे के अंदर साजिदा मुबारक की रिहाई नहीं की गई, तो उन्हें और जॉर्डन के पायलट मुआद कसाब का सिर कलम कर दिया जाएगा।

नए वीडियो में काली पोशाक में एक नकाबपोश आतंकी कहता है कि ध्यान रहे ओबामा, हम अमेरिका पहुंचने वाले हैं। ये भी सुन लो। हम व्हाइट हाउस में ही तुम्हारा सिर काटेंगे और अमेरिका को इस्लामिक स्टेट बनाएंगे। आतंकी ने कहा कि हम कार बम और विस्फोटक लेकर आएंगे। फिर तुम्हारा सिर कलम कर देंगे। वीडियो के अंत में आतंकी पास में घुटने के बल बैठे एक कुर्दिश लड़ाके की गला रेत कर हत्या कर देता है।

वहीं इस्लामिक स्टेट ने सिर्फ अमेरिका को ही नहीं, बल्कि फ्रांस और बेल्जियम को भी धमकाया है। उधर, जापान ने केन्जी गोटो को छुड़ाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

स्त्रोत: पंजाब केसरी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *