Menu Close

थाईलैंड-कंबोडिया सीमा स्थित मंदिर कंबोडियाके नियंत्रणमें

कार्तिक शुक्ल १२ , कलियुग वर्ष ५११५


एमस्टरडेम – ‘प्री विहीर’ मंदिर कंबोडियाकी सीमामें है तथा १९६२ में यह भूमि ‘अंतरराष्ट्रीय न्यायालय’ ने ही कंबोडियाको दी थी । किंतु थाईलैंड इस क्षेत्रपर अपना अधिकार सिद्ध कर रहा था । इस संदर्भमें `अंतररष्ट्रीय न्यायालय’ ने निर्णय देते समय यह मंदिर कंबोडियाकी सीमामें ही होनेकी बात कही तथा न्यायालयने थाईलैंडको मंदिरकी सीमासे अपनी सेना हटानेको कहा है । मंदिर नियंत्रणके विषयसे इन दोनों देशोंमें अनेक वर्ष पूर्वसे विवाद आरंभ था । प्री विहीर मंदिर लगभग ९०० वर्ष पुराना है । (हिंदुओंका राज्य कंबोडियातक फैला था; किंतु अब हिंदुओंका भूगोल बंगालतक ही सीमित रह गया है । हिंदू धर्मको पुनर्वैभव प्राप्त कराने हेतु हिंदू राष्ट्र ही आवश्यक ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *