Menu Close

हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु आत्यंतिक प्रयास करने की आवश्यकता ! – प्रसाद वडके

माघ शुक्ल पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११६

रामनाथ (अलीबाग, जनपद रायगढ) में हिन्दू धर्मजागृति सभा संपन्न !

रामनाथ-अलीबाग (महाराष्ट्र) : यहां के उसर गाव में स्वसंरक्षण प्रशिक्षणवर्ग में उपस्थित रहनेवाले युवकोंकी लगन के कारण २६ जनवरी को हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा हिन्दू धर्मजागृति सभा का आयोजन किया गया था । उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रसाद वडके ने यह प्रतिपादित किया कि यदि हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करनी है, तो बलशाली संगठन आवश्यक है, उसके लिए आत्यंतिक प्रयास करना आवश्यक है । साथ ही उसके लिए प्रत्येक स्तर पर कार्य करनेवाले हिन्दू का योगदान आवश्यक है । इस धर्मजागृति सभा के माध्यम से देव, देश एवं धर्म की रक्षा हेतु एवं हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु अपने प्राण हथेली पर लेकर संघर्ष करने के लिए सिद्ध रहेंगे ।

हिन्दू राष्ट्र की मांग यह हमारा नैतिक, न्यायिक, लोकतांत्रिक, राष्ट्रीय एवं धार्मिक अधिकार है । उस सभा का प्रचार एवं सिद्धता प्रशिक्षण वर्ग के युवकों ने ही किया था । श्री. प्रसाद वडके ने दीपप्रज्वलन किया । श्री. प्रसाद वडके का आदर श्री. नितीन गावंड के हाथों हुआ । साथ ही सनातन के श्री. नरेंद्र सुर्वे का आदर श्री. सिद्धेश म्हात्रे ने किया ।

क्षणिकाएं

१. गांव के नागरिकों ने प्रायोजक प्राप्त कर धर्मजागृति सभा की सिद्धता की ।

२. इस सभा में महिलाओंकी उपस्थिति लक्षणीय थी । सभा के पश्चात कार्य की आगे की दिशा निश्चित करने के लिए चर्चा की गई । उसमें ८० युवकोंके साथ ३०-३५ महिलाएं भी सम्मिलित हुई थीं । (हिन्दुत्व के कार्य में अधिक संख्या में सम्मिलित होनेवाली धर्माभिमानी महिलाओं का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

३. धर्माभिमानियों ने यहां प्रति १५ दिन के पश्चात धर्मशिक्षण वर्ग लेने तथा भेरसे एवं खानाव गांवों में धर्मजागृति सभा आयोजित करने की मांग की ।

४. इस सभा में श्री संप्रदाय, सद्गुरु संप्रदाय, वारकरी संप्रदाय, वामनराव पै संप्रदाय, निरंकारी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता तथा भक्त सम्मिलित हुए थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *