माघ शुक्ल पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११६
व्यवस्थापन समिति द्वारा भ्रष्टाचार नहीं किया गया है, इस संबंध में पत्रकारों से अधिक जानकारी प्रकाशित करने की विनती !
कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : श्री महालक्ष्मी भ्रष्टाचारविरोधी कृति समिति ने १२ जनवरी को पत्रकार परिषद में प्रमाणों के साथ पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति का भ्रष्टाचार स्पष्ट किया था । अतः समिति के सदस्य एवं प्रशासकीय अधिकारी अत्यंत क्रोधित हैं ।
समिति द्वारा आयोजित पत्रकार परिषद का समाचार कुछ मर्यादित समाचारपत्रिकाओं में प्रकाशित हुआ था । अतः समिति के एक निराश कर्मचारी ने पत्रकारों को भ्रमणभाष कर देवस्थान समिति से संबंधित अधिक जानकारी प्रकाशित करने के लिए निरंतर ४ दिन विनती की । कुछ पत्रकारों ने प्रतिप्रश्न किया कि ‘पत्रकार परिषद के लिए हमें आमंत्रण नहीं था; इसलिए देवस्थान समिति से संबंधित अधिक जानकारी हम क्यों प्रकाशित करें ?’
इस कारण देवस्थान समिति अधिक त्रस्त है…
कृति समिति के पश्चात पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान व्यवस्थापन समिति द्वारा १४ जनवरी को पत्रकार परिषद आयोजित की गई थी; किंतु वहां कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया गया । अतः इस पत्रकार परिषद का यह समाचार समाचारपत्रों ने भी प्रकाशित किया था ।
_________________________________________________________________
धर्माभिमानियोंको आवाहन !
पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समितिद्वारा किए गए विशाल घोटाले के विरुद्ध संगठित होइए !
_________________________________________________________________
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात