Menu Close

नीतीश बनवाएंगे विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर !

कार्तिक शुक्ल १२ , कलियुग वर्ष ५११५


पटना –  बिहार के धार्मिक एवं पुरातात्विक स्थल सोने से भी ज्यादा कीमती हैं। जरूरत है उन्हें जमीन के अंदर से खोज निकालने की। सरकार धार्मिक स्थलों के विकास को तत्पर है। धार्मिक न्यास बोर्ड के तत्वावधान में प्राचीन एवं ऐतिहासिक धर्मस्थलों का विकास किया जा रहा है। ये बातें बुधवार को स्थानीय महावीर मंदिर परिसर में पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में बनने वाले विराट रामायण मंदिर के मॉडल का अनावरण करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं।

मॉडल का अनावरण मुख्यमंत्री एवं द्वारिकापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक लॉकेट का लोकार्पण किया, जिसमें एक तरफ विराट रामायण मंदिर एवं दूसरी तरफ महावीर मंदिर में स्थापित हनुमान की प्रतिमा का चित्र है। लॉकेट की कीमत ५०१ रुपये निर्धारित की गई है। कहा गया कि यह पचास वर्षो तक खराब नहीं होगा।

मौके पर उपस्थित शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि विराट रामायण मंदिर दुनियाभर के श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र होगा। समारोह का संचालन करते हुए महावीर मंदिर न्यास समिति सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि मंदिर निर्माण की तैयारी पूरी कर ली गयी है। निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जायेगा। समारोह में आये अतिथियों का स्वागत राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एसएन झा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन न्यायमूर्ति राजेन्द्र प्रसाद ने किया।

खास बातें

मंदिर का परिसर: १९० एकड़

मंदिर की ऊंचाई: ४०५ फीट

मंदिर की लंबाई: २८०० फीट

मंदिर की चौड़ाई: १४०० फीट

निर्माण पर लागत: ३०० से ५०० करोड़

मंदिर की विशेषता

– मंदिर में २५००० लोग एक साथ कर सकते प्रार्थना

– सेस्मिक जोन – ५ के अनुसार बनाया गया है नक्शा

– चंदे के लिए बैंक से जारी होगा कूपन

– एक कूपन की कीमत : ७७०० रुपये

स्त्रोत : जागरण 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *