माघ शुक्ल पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११६
आतंकियों को ‘शहीद’ बतानेवाले गिलानी को पाकिस्तान भेज देना चाहिए !
श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने त्राल एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों को ‘शहीद’ बताया है। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन गिलानी ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “हजारों लोग आबिद अहमद खान के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, जो पेशेवर फौज से लड़ता हुआ २७ जनवरी को शहीद हो गया।’
इसी मुठभेड़ में भारतीय सेना के कर्नल एमएन राय और जम्मू पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गए थे। गिलानी से इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें कहा, ‘पूरा कश्मीर वर्चुअल जेल है जिसमें भारतीय सेना को किसी की भी हत्या की छूट है। हमें कोई भी धमकी बोलने से नहीं रोक सकती है।’
स्त्रोत : नव भारत टाइम्स