Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने गणतन्त्र दिवसपर हुई राष्ट्रध्वज की विडम्बना रोकी

माघ शुक्ल पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११६

ऐसे राष्ट्रप्रेमी सर्वत्र हों !

निपाणी : २६ जनवरी को यहां के शासकीय रुग्णालय के पीछे स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय की लडकियों ने हाथ में तिरंगी चूडियां पहनी थीं तथा तिरंगी पदक (बिल्ले) लगाए थे । एक लडकी ने तिरंगा वस्र शरीर पर गुंडेल रखा था एवं विद्यालय के प्रांगण में तिरंगा राष्ट्रध्वज वाली रंगोली निकाली थी । निपाणी के हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता श्री. संदीप जाधव एवं श्री. अभिनन्दन भोसले ने यह पता चलते ही विद्यालय में जाकर सम्बधित लडकियां एवं अध्यापक की चूक उनके ध्यान में ला दी । तत्पश्चात ये घटनाएं रोकी गई । ( राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु प्रयासरत हिन्दू जनाजगृति समिति के श्री. संदीप जाधव एवं श्री. अभिनन्दन भोसले का अभिनन्दन ! इन घटनाओं की वारंवारिता देखते हुए स्पष्ट होता है कि नागरिकों का प्रबोधन करने की कितनी आवश्यकता है ! – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात )

अन्य स्थान पर प्रबोधन

१. बेलगाव नाका के संतोष सुतार रिक्शाचालक ने रिक्शा के एक ओर रेडियम का उपयोग कर तिरंगा ध्वज रेखांकित किया था । उस का प्रबोधन करने पर उसने कार्यकर्ताओं को रेखाचित्र हटाने का आश्‍वासन दिया ।

२. घटे गली में एक घर के समक्ष तिरंगी राष्ट्रध्वज की रंगोली निकाल रखी थी । सम्बंधितों का प्रबोधन करने के पश्चात उन्होंने उस रंंगोली को पोछा ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *